बेरोजगारी भत्ते का फायदा लेने के लिए अब सरकारी विभाग में देनी पड़ेगी ड्यूटी..
जयपुर@जागरूक जनता। अब स्नातक की पढ़ाई कर चुके बेरोजगारो को बेरोजगारी भत्ते के लिए नजदीकी सरकारी विभाग में 4 घंटे तक ड्यूटी देनी होगी। अगर आपके पास कोई प्रोफेशनल डिग्री या डिप्लोमा नहीं है तो राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम (आरएसएलडीसी) से पहले 3 महीने का प्रशिक्षण भी लेना होगा।
इसके बाद ही भत्ते के लिए आवेदन कर पाएंगे। भत्ते को लेकर रोजगार विभाग ने नई योजना तैयार कर ली है। योजना सरकार को भिजवाई जा चुकी है। अभी तक इसे मंजूरी नहीं मिली है इसी वजह से पिछले 5 महीने से बेरोजगारी भत्ता अटका हुआ है। मंजूरी मिलते ही इसे लागू कर दिया जाएगा।
सरकार ने इस साल फरवरी में भत्ते में एक हजार रु. की बढ़ोतरी और हर महीने भत्ता लेने वालों की संख्या में 40 हजार की बढ़ोतरी की घोषणा की थी। इसके बाद रोजगार विभाग ने इस भत्ते को रोजगार से जोडऩे के लिए नई योजना तैयार की है।
यह है नई योजना जिन्होंने 3 माह से ज्यादा की प्रोफेशनल डिग्री या डिप्लोमा ले रखा है उन्हें कोर्स की जरूरत नहीं। भत्ता लेने के लिए मंजूरी से तीन महीने का प्रशिक्षण लेना होगा। यह प्रशिक्षण सरकार की तरफ से निशुल्क दिया जाएगा।
जिन्होंने 3 माह से ज्यादा की प्रोफेशनल डिग्री या डिप्लोमा ले रखा है , उन्हें कोर्स की जरूरत नहीं भत्ता लेने के लिए मंजूरी से तीन महीने का प्रशिक्षण लेना होगा । यह प्रशिक्षण सरकार की तरफ से निशुल्क दिया जाएगा । जिन बेरोजगारों ने 3 महीने से अधिक समय की प्रोफेशनल डिग्री या डिप्लोमा ले रखा है । उनको प्रशिक्षण की जरूरत नहीं पड़ेगी । उनको भत्ते के लिए आवेदन करते समय अपने डिग्री या डिप्लोमा की प्रति देनी होगी । जिन्हें भत्ता दिया जाएगा , उन्हें 4 घंटे सरकारी विभाग या उपक्रम में काम करना होगा । जो एक प्रकार से इंटर्नशिप के रूप में होगी बेरोजगार को घर के पास का सरकारी दफ्तर आबंटित किया जाएगा। इससे सरकारी विभागों को भी राहत मिलेगी , क्योंकि उन्हें मैन पावर मिल जाएगा और इसतरह कर्मचारियों की कमी दूर होगी ।