बीकानेर@जागरूक जनता। जिले की पाँचू थाना पुलिस ने जानलेवा हमला के मामले में तत्परता दिखाते हुए आरोपियों को घटना के 24 घण्टे के अंतराल में ही दबोच लिया है। इस गिरफ्तारी को पाँचू थानाधिकारी विकास बिश्नोई मय टीम ने अंजाम दिया है । आरोपियों ने शुक्रवार को जांगलू निवासी श्यामसुंदर बिश्नोई को केम्पर गाड़ी से टक्कर मारकर जानलेवा हमला किया था । जिसकी रिपोर्ट श्यामसुंदर के चाचा किशनाराम बिश्नोई ने पाँचू थाने में दर्ज करवाते हुए बताया कि 3 अगस्त शुक्रवार को उसके भतीजे श्यामसुंदर बिश्नोई को जान से मारने की नीयत से आरोपी जांगलू निवासी रामस्वरुप पुत्र फूलाराम बिश्नोई व रोड़ा निवासी मांगीलाल पुत्र हड़मानाराम बिश्नोई ने बोलेरो केम्पर गाड़ी से टक्कर मार दी। परिवादी की रिपोर्ट पर पांचू पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमला करने का मुकदमा दर्ज कर लिया, और आरोपियों की धरपकड़ के लिए प्रयास शुरू किए । इस दौरान रेंज आईजी प्रफुल्ल कुमार,एसपी प्रीति चन्द्रा ने प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए आरोपियों को शीघ्र दबोचने के लिए थानाधिकारी विकास बिश्नोई सहित आला- अधिकारियों को निर्देशित किया । जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनील कुमार व नोखा सीओ नेमसिंह चौहान के निकट सुपरविजन में पांचू थानाधिकारी विकास बिश्नोई के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई । थानाधिकारी बिश्नोई अपनी टीम के साथ आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर सक्रिय हुए और अपने सभी गुप्तचरों को अलर्ट मोड़ पर फील्ड में जुटने को कहा । थानाधिकारी बिश्नोई आरोपियों के ठिकाने की तलाश में पूरी रात अपनी टीम के साथ लगे रहे । इस दौरान तकनीकी जांच पड़ताल की गई व साईबर सेल से दीपक यादव का सहयोग लिया गया । और आखिरकार टीम को सफलता हाथ लगी और दोनो आरोपी पांचू पुलिस के हत्थे चढ़ गए पुलिस टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया । थानाधिकारी विकास बिश्नोई ने बताया घटना में प्रयुक्त बोलेरो कैम्पर गाड़ी को जब्त कर लिया गया है। प्रकरण में दोनो आरोपियों से पूछताछ जारी है ।
इस टीम को मिली सफलता
पांचू थानाधिकारी विकास बिश्नोई के नेतृत्व में गठित स्पेशल टीम में हेडकांस्टेबल सुरेश,अन्नाराम FC310 कैलाश FC 592, लीलाराम FC 1341 व साईबर सेल से दीपक यादव का विशेष सहयोग रहा ।