गठित सर्वे टीम ने सर्वे कर संकलित किए डिजिटल साक्ष्य
सांचौर। जिले में कम वर्षा की स्थिति को देखते हुए खरीफ 2021 में फसल उत्पादन प्रभावित होने की पूर्ण संभावना के चलते जिला कलेक्टर के आदेशानुसार सांचौर तहसीलदार के निर्देशानुसार गठित सर्वे टीम द्वारा तय शेड्यूल अनुसार शुक्रवार को पटवार मंडल बिजरोल में अधिसूचित फसलों का रेंडम सर्वे किया गया। जिले में कम वर्षा की स्थिति को देखते हुए खरीफ 2021 में फसल उत्पादन प्रभावित होने की पूर्ण संभावना के दृष्टिगत जिला कलेक्टर द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत बीमित कृषकों को तत्काल लाभ देने के लिए योजना के प्रावधाननुसार आॅन अकाउंट पेमेंट आॅफ क्लेम ड्यू टू मिड सीजन एडवर्सिटी के तहत अधिसूचित फसलों का रेंडम सर्वे करवाने के लिए राजस्व विभाग के पटवारी/गिरदावर, कृषि विभाग के कृषि पर्यवेक्षक/सहायक कृषि अधिकारी, बीमा कंपनी के प्रतिनिधि व कृषक की टीम गठित की गई है। इसी के तहत बिजरोल पटवार मंडल में पटवारी सोहनी विश्नोई, कृषि पर्यवेक्षक राजेंद्र मीणा बीमा कंपनी के प्रतिनिधि व कृषक की संयुक्त सर्वे टीम ने अलग-अलग खसरों का विजिट कर डिजिटल साक्ष्य संकलित किए गए। इस दौरान पटवार मंडल के लियादरा, बिजरोल खेङा, झेरोल व बिजरोल गोलिया का आदेशानुसार सर्वे टीम ने सर्वे किया गया। इस अवसर पर काश्तकार जगदीश मांजू, किशनलाल गोदारा व बाबूलाल मांजू सहित अलग-अलग खसरों के कृषक मौजूद रहे।
.
.