भीनमाल @ jagruk janta. अरिहन्तान रक्त सारथी समूह संस्थान भीनमाल के रक्तवीरों ने आपातकालीन स्थित में राज हॉस्पिटल भीनमाल में पकादेवी निम्बोडा को 4 यूनिट रक्त की अतिआवश्यकता होने पर संस्थान के पदाधिकारियों से सम्पर्क किया।
अध्यक्ष कैलाश कुमार जैन ने बताया कि अरिहन्तान रक्त सारथी समूह के सदस्य अधिवक्ता दिनेश कुमार हिंगड़ा ने अपना मूल्य रक्तदान कर महिला की जान बचाई। ज्ञात रहे कि अधिवक्ता दिनेश कुमार ने 14 वी बार रक्तदान करते हुए सराहनीय कार्य किया है।
मीडिया प्रभारी टीकमाराम भाटी ने बताया कि इसी प्रकार शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती डिलीवरी पेशेंट को रक्तदाता मुस्ताक खान भीनमाल, सुजाराम पुरोहित भीनमाल, ईश्वर पहाड़िया, मनोहर मेघवाल, नागजीराम माली, दानाराम भागलभीम, अर्जुन बोस भादरडा ने भी रक्तदान करते हुए सराहनीय कार्य किया।
मनोज कुमार सेन ने बताया कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को 3 माह के अंतराल में रक्तदान करने चाहिए। रक्तदान करते से किसी को नई जिंदगी मिलती है। इस अवसर पर कई ओखाराम बोस, तेजराज सिंह भाटी सहित कई सक्रिय सदस्य उपस्थित थे।
.
.
.
.