प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मंगलवार को 4 सांसदों की विदाई पर राज्य सभा को संबोधित किया. इस दौरान कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद की तारीफ करते हुए पीएम मोदी भावुक हो गए
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मंगलवार को 4 सांसदों की विदाई पर राज्य सभा (Rajya Sabha) को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी भावुक हो गए और सांसदों की तारीफ की. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद का किस्सा सुनाया, जब उन्होंने रोते हुए पीएम मोदी को फोन किया था. बता दें कि गुलाम नबी आजाद, शमशेर सिंह, मीर मोहम्मद फैयाज और नादिर अहमद का राज्य सभा में कार्यकाल पूरा हो रहा है.
पीएम मोदी ने की गुलाम नबी की तारीफ
पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने राज्य सभा में कहा, ‘मुझे चिंता इस बात की है कि गुलाम नबी जी के बाद जो भी इस पद को संभालेंगे, उनको गुलाम नबी जी से मैच करने में बहुत दिक्कत पड़ेगी. क्योंकि गुलाम नबी जी अपने दल की चिंता करते थे, लेकिन देश और सदन की भी उतनी ही चिंता करते थे.’
गुलाम नबी जी का सम्मान करता हूं: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने गुलाम नबी आजाद की तारीफ करते हुए कहा, ‘मैं अपने अनुभवों और स्थितियों के आधार पर गुलाम नबी आजाद जी का सम्मान करता हूं. मुझे यकीन है कि उनकी दया, शांति और राष्ट्र के लिए काम करने का उनका अभियान हमेशा चलता रहेगा. वह हमेशा जो कुछ भी करते हैं, उनके मूल्यों में वह जुड़ जाता है.’