बीकानेर@जागरूक जनता। जिले की पांचू थाना पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी नेनाराम पुत्र भंवरलाल नायक को गिरफ्तार कर लिया है । आरोपी करीब दो माह से पुलिस की पकड़ से बाहर था, काफी मशक्कत के बाद आखिरकार सोमवार को पांचू थानाधिकारी विकाश बिश्नोई की टीम ने दबोच लिया । पांचू थानाधिकारी बिश्नोई के अनुसार आरोपी भंवरलाल ने विगत 5 जून को परिवादी लालाराम के साथ सिर पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया था । परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच
रामस्वरुप सउनि को सौंपी । सोमवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी भंवरलाल को पुलिस टीम ने दबिश देकर दबोच लिया जंहा उसे गिरफ्तार कर थाने लाया गया जंहा उससे प्रकरण में आगे की पूछताछ की जाएगी ।
जानलेवा हमला करने का आरोपी पांचू पुलिस के चढ़ा हत्थे, दो महीने से पुलिस को दे रहा था चकमा..
Date: