बीकानेर@जागरूक जनता। बीकानेर पुलिस का ऑपरेशन प्रहार नशे के सौदागरों पर कहर ढहा रहा है जंहा सोमवार को जिला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को दबोच कर 2 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है । यह कार्यवाही रेंज आईजी बीकानेर प्रफुल्ल कुमार द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन प्रहार के तहत एसपी प्रीति चन्द्रा के निर्देशन में सीओ सदर पवन भदौरिया के निकट सुपरविजन में बीछवाल एसएचओ मनोज शर्मा मय टीम ने अंजाम दिया है । एसएचओ शर्मा ने बताया जिले में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री करने वाले तथा तस्करी करने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश एसपी द्वारा दिये गये थे । वंही शहर में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री की सूचनाएं मिल रही थी । युवा वर्ग इस नशे के शिकार हो रहे है । जिस कारण युवा आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त हो रहे है । जिस पर ऑपरेशन प्रहार के तहत सीओ सदर पवन कुमार भदौरिया के सूपरविजन में बीछवाल पुलिस द्वारा कार्यवाही को अंजाम देते हुए तस्कर पर दबिश दी गई है। बीछवाल थाने के अनुसार सोमवार को दिन में बीछवाल पुलिस को आसूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध रूप से डोडा पोस्त चूरा लिये हुए ट्रांसपोर्ट नगर से जयपुर बाईपास जाने वाली रोड़ पर खड़ा है, जो चोरी छुपे अवैध डोडा पोस्त सप्लाई करने की फिराक में है । जिस पर बीछवाल थानाधिकारी मनोज कुमार शर्मा पु.नि. मय टीम के मौके पर पहुंचे तथा अवैध डोडा पोस्त सप्लाई के फिराक में खड़े संदिग्ध व्यक्ति 45 वर्षीय ओमप्रकाश पुत्र रामेश्वरलाल जाट निवासी मान्याणा, हाल बंगला नगर को दबोच कर तलाशी ली तो उसके पास 2 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त चूरा मिला । आरोपी ओमप्रकाश को गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है कि वह अवैध डोडा पोस्त कहां से लाया और किसको सप्लाई देने के लिए फिराक में था । पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी है ।
आरोपी को पकड़ने वाली टीम…
बीछवाल थानाधिकारी मनोज कुमार, हैड कांस्टेबल ओमसिंह,कॉन्स्टेबल प्रवीण,राजाराम, बनवारीलाल,बिरजूसिंह आदि शामिल थे ।
