रेलवे फाटक बड़ी समस्या, किया जायेगा समाधान-स्वायत्त शासन मंत्री

रेलवे फाटक बड़ी समस्या, किया जायेगा समाधान-स्वायत्त शासन मंत्री

बीकानेर@जागरूक जनता। स्वायत्त शासन मंत्री शान्ति धारीवाल ने शनिवार को बीकानेर शहर की समस्याओं को जानने के लिए सिटी भ्रमण किया। उन्होंने सूरसागर, सांखला रेलवे क्रोसिंग, रतनबिहारी पार्क, रानीजार रेलवे फाटक, कोयला गली का अधिकारियों के साथ भ्रमण कर समस्याओं को जाना।
स्वायत शासन मंत्री धारीवाल सूरसागर पहुंचे । यहां धारीवाल ने इस झील में गंदा पानी आने के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली और निर्देश कि इसमें आस-पास के घरों से आने वाले गंदे पानी को रोका जाए। इसके लिए उन्होंने ड्रेनेज का चैलन बनाकर गंदे पानी को सीवर लाइन से जोड़ने के निर्देश दिए। साथ ही सूरसागर के पम्प हाउस में ट्रीटमेंट प्लान्ट बनाए जाने की संभावना पर काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दीवार की डिजाइन इस तरह से तैयार करनी चाहिए कि बरसाती व गंदा पानी अंदर नहीं जाये। उन्होंने झील के आसपास के दृश्य को देखते हुए कहा कि चोरों तरफ अच्छा लोकेशन है , इसे डवलप करना चाहिए ।
बीकानेर की सबसे बड़ी रेलवे फाटक समस्या का निराकरण करने के लिए स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल स्वयं कोटगेट के पास सांखला फाटक पहुंचे। इतना ही नहीं वहां खड़े होकर गुजर रही मालगाड़ी को भी देखा। धारीवाल ने इसके बाद पत्रकारों से कहा कि हम समस्या का समाधान करने के लिए विकल्प की तलाश कर रहे हैं। कुछ भी हो बीकानेर की जनता को इस समस्या से निजात दिलायेंगे। इस दौरान कलक्टर नमित मेहता ने फ्लाइओवर सहित अन्य विकल्पों के बारे में धारीवाल को जानकारी दी। वहां उपस्थित दुकानदारों ने भी धारीवाल को समस्या के बारे में जानकारी दी।  
धारीवाल ने रतन बिहारी पार्क भी देखा। यहां उन्होंने मल्टी फ्लोर पार्किंग बनाए जाने के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पार्क में मल्टी फ्लोर पार्किंग के लिए यह स्थान सही है, लेकिन इसे बनाने से पहले देव स्थान विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र लिया जाए।
इस अवसर पर नगरीय विकास विभाग के सलाहकार जी.एस. सन्धू, नगरीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव कुंजी लाल मीणा, स्वायत शासन विभाग के शासन सचिव भवानी सिंह देथा, निदेशक एवं विशिष्ठ सचिव स्वायत्त शासन विभाग दीपक नंदी, जिला कलक्टर एवं नगर विकास न्यास बीकानेर के अध्यक्ष नमित मेहता, नगर निगम आयुक्त बीकानेर ए.एच.गौरी, नगर विकास न्यास बीकानेर के सचिव नरेन्द्र सिंह राजपुरोहित मौजूद थे।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...