IPO 28 जुलाई से खुलेगा; एक शेयर के लिए 880-900 रुपए भाव तय
मुंबई। ऑटोमोटिव कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी रोलेक्स रिंग्स का IPO आने वाला है, जिसमें निवेशक 28 से 30 जुलाई के बीच पैसा लगा सकेंगे। कंपनी इसके जरिए 731 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। IPO में निवेश के लिए 880-900 रुपए प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया गया है। यह 2021 में आने वाला 29वां IPO होगा।
IPO से जुटाए गए रकम का इस्तेमाल सामान्य जरूरतों के लिए होगा
रोलेक्स रिंग्स पब्लिक इश्यू लॉन्चिंग से एक दिन पहले यानी 27 जुलाई को एंकर निवेशकों से फंड जुटाएगी। कंपनी ने बताया कि फंड का इस्तेमाल कर्ज भुगतान और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए किया जाएगा। निवेशकों को IPO में निवेश के लिए कम से कम एक लॉट लेना होगा, जिसमें 16 शेयर मिलेंगे। 900 रुपए प्रति शेयर के लिहाज से एक लॉट के लिए 14,400 रुपए का भुगतान करना होगा।
ऑटो कंपोनेंट तैयार करती है कंपनी
बताते चलें कि रोलेक्स रिंग्स टू व्हीलर, पैसेंजर व्हीकल, इलेक्ट्रिक व्हीकल, इंडस्ट्रियल मशीनरी, विंड टर्बाइन, रेलवे समेत अन्य सेगमेंट के लिए पार्ट तैयार करती है। इसमें बियर रिंग्स, हॉट रोल्ड फोर्ज्ड को भी बनाती है। कैलेंडर ईयर 2021 के दूसरे हाफ में यह 5वां IPO होगा। इससे पहले क्लीन साइंस, GR इंफ्रा, जोमैटो और तत्व चिंतन फार्मा के IPO लॉन्च हो चुके हैं।
राजकोट में कंपनी के तीन यूनिट
रोलेक्स रिंग्स की तीन यूनिट गुजरात के राजकोट में हैं, जिनकी कुल क्षमता 1 लाख 44 हजार 750 मिलियन टन प्रति साल उत्पादन की है। रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस फाइलिंग के मुताबिक कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 48.8% रही। प्रमोटर्स में रूपेश दयाशंकर मडेका, जितेन दयाशंकर मडेका, मनीष दयाशंकर मडेका समेत अन्य शामिल हैं।