अजमेर। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने परिणाम तैयार कर रहे स्कूलों को फिर राहत दी है। 12वीं के मार्क्स अपलोड करने के लिए अंतिम तिथि अब 22 से बढ़ाकर 25 जुलाई कर दी है। CBSE ने माना कि परिणाम तैयार करने में जुटे शिक्षक तनाव में है और हड़बड़ी में गलतियां कर रहे हैं। साथ ही अपनी गलतियां सुधारने के लिए अनुरोध कर रहे हैं। ऐसे में इस तिथि को बढ़ाने का निर्णय किया। सुप्रीम कोर्ट के मुताबिक बोर्ड को 31 जुलाई तक नवीनतम परिणाम घोषित करना है।
CBSE के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि अभी तक स्कूल पूरी क्षमता के साथ अपने डेटा को अंतिम रूप दे रहे हैं। 22 जुलाई अंतिम तिथि थी, जो नजदीक आ रही है और इससे शिक्षक तनाव में हैं, घबरा रहे हैं और गलतियां कर रहे हैं। इन्हें सुधारने के लिए CBSE से अनुरोध कर रहें हैं। CBSE स्कूलों और शिक्षकों के सामने समय की कमी और समस्याओं से अच्छी तरह वाकिफ है। इसलिए सीबीएसई ने अंतिम तिथि 22 से बढ़ाकर 25 जुलाई (शाम 5 बजे) करने का निर्णय किया है।
देरी का यह रहा है बड़ा कारण
परीक्षा रद्द होने के बाद परिणाम के लिए CBSE ने अंकों का फॉर्मूला तय किया। इसके आधार पर स्कूलों ने ही परिणाम तैयार कर बोर्ड को भेजा, लेकिन कई स्कूल ने अपना रिजल्ट सुधारने के लिए स्टूडेंट को बढ़ा-चढ़ाकर अंक दे दिए। इसी के चलते इन स्कूलों को रिव्यू के बाद फिर से नंबर भेजने के लिए कहा गया। इसके लिए 17 जुलाई तक का समय दिया, जिसे बढ़ाकर 22 किया और अब 25 कर दिया है। इसके चलते ही परिणाम में देरी हो रही है।
CBSE : अजमेर रीजन (राजस्थान व गुजरात राज्य शामिल)
- 1853 – कुल स्कूल
- 1701 – स्कूलों के स्टूडेंट एग्जाम में शामिल
- 1,22,819 – कक्षा 10 के स्टूडेंट
- 1,00,319 – कक्षा 12 के स्टूडेंट
CBSE : राजस्थान में 1277 स्कूल
- 1132 – स्कूलों के स्टूडेंट एग्जाम में शामिल
- 90,751 – कक्षा 10 के स्टूडेंट
- 75,823 – कक्षा 12 के स्टूडेंट
10वीं में भी हो सकती है देरी
CBSE ने 22 जुलाई की मध्यरात्रि तक का समय 12वीं के मार्क्स अपलोड करने के लिए दिया था। ऐसे में माना जा रहा था कि CBSE 31 जुलाई से पहले परिणाम घोषित करने के लिए पूरा समय 12वीं के रिजल्ट के लिए देगा। ऐसे में 22 और 23 जुलाई को ही 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया जाए, ताकि केवल 12वीं का ही काम बचे। अब 12वीं के लिए 25 जुलाई कर दी है तो 10वीं के रिजल्ट में भी देरी हो सकती है।