आपबीती:2 साल पहले पूनम ने राज कुंद्रा के खिलाफ की थी FIR, बोलीं- मुझे धमकी देकर कॉन्ट्रैक्ट साइन करवाया, फोन नंबर भी लीक किया

शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के पोर्न मूवीज बनाने के केस में अरेस्ट किये जाने के बाद पूनम पांडे ने अपना दर्द बयां किया है। राज कुंद्रा और उनके सहयोगियों के खिलाफ 2019 में दर्ज किए आपराधिक मामले के बारे में बात करते हुए पूनम ने खुलासा किया कि उन्हें अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म समाप्त करने की परमिशन नहीं थी। राज कुंद्रा ने पूनम का इस कदर शोषण किया कि उनकी प्राइवेट कॉन्टैक्ट इनफार्मेशन ऑनलाइन लीक हो गई।

पर्सनल नंबर ऐप पर किया लीक
एक इंटरव्यू में पूनम ने कहा- “मुझे धमकी दी गई और एक कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के लिए मजबूर किया गया, जिसमें कहा गया था – मुझे उनकी इच्छा के अनुसार एक निश्चित तरीके से शूट करना, पोज देना और दिखना है। वरना वे मेरी सारी निजी चीजें लीक कर देंगे। जब मैंने साइन करने से मना कर दिया और कॉन्ट्रैक्ट ख़त्म करने का फैसला किया, तो उन्होंने ऐप पर ‘मुझे अभी कॉल करें, मैं आपके लिए स्ट्रिप करूंगी ‘ जैसे मैसेज के साथ मेरा व्यक्तिगत मोबाइल नंबर लीक कर दिया।

तीन महीने के लिए देश छोड़ दिया था
‘द जर्नी ऑफ कर्मा’ और ‘आ गया हीरो’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी पूनम की मानें तो फर्म में शेयर को लेकर भेदभाव हो रहा था, जिसके चलते उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट वापस ले लिया था। लेकिन इसके तुरंत बाद उनके पास प्राइवेट नंबरों से कई तरह के अनुरोध के कॉल आने लगे। उनके मुताबिक, इन सब से परेशान होकर उन्होंने तीन महीने के लिए देश छोड़ दिया था। लेकिन वापस आने के बाद भी उन्हें यही सब झेलना पड़ा। परेशान होकर उन्होंने अपना नंबर बदल लिया।

.

.

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

विधान सभा अध्‍यक्ष श्री देवनानी और मुख्‍यमंत्री श्री शर्मा की मुलाकात

श्री देवनानी ने मुख्‍यमंत्री को भारत विभाजन का दंश...

प्रदेश में डीएपी, एसएसपी व एनपीके बुवाई के लिए पर्याप्तः कृषि विभाग

राज्य सरकार डीएपी आपूर्ति बढाने के लिए निरन्तर प्रयासरत जयपुर।...

आईएचआईटीसी में ज्यादा से ज्यादा कृषकों को दिया जाये प्रशिक्षण: श्री राजन विशाल

जयपुर। शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी श्री राजन विशाल...

यूईएम जयपुर ने “अंतर्राष्ट्रीय उद्योग संस्थान मीट (आईआईआईएम) – सिनर्जी समिट 2024” की मेजबानी की

यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यूईएम), जयपुर ने संयुक्त...