जिला ई-गवर्नेंस सोसाइटी की बैठक आयोजित
बीकानेर@जागरूक जनता। जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी की बैठक आयोजित हुई।
मेहता ने बताया कि जिले में कुल 2 हजार 580 ई-मित्र केन्द्र हैं, इनमें 863 शहरी क्षेत्र में तथा शेष ग्रामीण क्षेत्र में हैं। उन्होंने बताया कि जिले में एक हजार से अधिक आबादी के 455 राजस्व गांवों में ई मित्र केन्द्र स्थापित कर दिए गए हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि ऐसे 10 ई-मित्र केंद्र, जो ट्राजेंक्शन नहीं होने की वजह से नॉन फक्शनल हो गए हैं, उन्हें भी त्वरित रूप से चालू किया जाए।
मेहता ने बताया कि जिले में ई-मित्र प्लस की कुल 419 मशीनें कार्यरत हैं। ई-मित्र प्लस के माध्यम से 70 से अधिक सरकारी सेवाओं का लाभ लिया जा सकता है तथा इसके अधिक से अधिक उपयोग करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्वान, राजनेट तथा भारत ब्रॉडबेन्ड नेटवर्क लिमिटेड से सबंधित प्रोजेक्ट वर्क्स की भी जानकारी दी।
मेहता ने जिले के अभय कमाण्ड कंट्रोल सेन्टर, जन कल्याण पोर्टल, आधार सबंधित कार्य, वीडियो वॉल, तथा आईपी फोन की स्थिति की भी समीक्षा की।
सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के संयुक्त निदेशक सत्येंद्र सिंह में बताया कि राजस्वान के तहत 104 कनेक्शन रनिंग है। राजनेट में 232 कनेक्शन रनिंग मोड में हैं।
शहरी क्षेत्र में कुल 536 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। जिनमें 490 कैमरों की लाइव फंक्शनिंग है तथा शेष 46 ऑफलाइन मोड पर कार्यरत है। सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा कुल 191 केन्द्रों पर आधार रजिस्ट्रेशन व आधार में सूचना परिवर्तन का कार्य किया जा रहा है। इनके अतिरिक्त जिले के 9 स्थानों पर वीडियों वॉल प्रोजेक्ट लगाए गए है। जिले में कुल 446 आईपी फोन भी आवंटित किए गए हैं।
बैठक में अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।