जिला कलक्टर की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित
बीकानेर@जागरूक जनता। जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
इस दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि मानसून के मद्देनजर नगर निगम, नगर विकास न्यास एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग की सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रहें। तीनों विभाग अपने संसाधनों का आकलन कर लें, जिससे आवश्यकता पड़ने की स्थिति में इनका अविलम्ब उपयोग किया जा सके। शहरी क्षेत्र में खुले मैन हॉल और चैम्बर दुरूस्त करने का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से किया जाए। निगम और न्यास क्षेत्र की स्ट्रीट लाइटें चालू रहें। इनकी नियमित मॉनिटरिंग हो। निगम द्वारा आवारा पशुओं को पकड़ने, पॉलीथीन जब्ती और अतिक्रमण हटाने के अभियान भी सतत रूप से चलाए जाएं।
उन्होंने कहा कि पोस्टर, बैनर और हॉर्डिंग आदि लगाकर शहर का सौंदर्यकरण बिगाड़ने वालों के खिलाफ कार्यवाही हो। बैठक के दौरान शहरी क्षेत्र में सिटी बस संचालन की संभावनाओं पर भी मंथन किया गया। जिला कलक्टर ने इससे संबंधित प्रस्ताव तैयार करने के लिए नगर निगम आयुक्त को निर्देशित किया। उन्होंने गंगाशहर क्षेत्र में सीवरेज कनेक्शन कार्य में गति लाने के निर्देश दिए तथा कहा कि यह कार्य मिशन मोड पर करें। इसके लिए टीमों की संख्या बढ़ाई जाए।
जिला कलक्टर ने कहा कि बजट घोषणाओं की समयबद्ध क्रियान्विति प्रत्येक विभाग की सर्वाेच्च प्राथमिकता हो तथा संपर्क पोर्टल, मुख्यमंत्री कार्यालय, राइट टू सीए सहित विभिन्न आयोगों से प्राप्त प्रकरणों का अविलम्ब निस्तारण किया जाए। प्रत्येक कार्यालय के प्रभारी इसकी मॉनिटरिंग करें। उन्होंने विद्युत विभाग द्वारा किए जाने वाले कृषि कनेक्शन कार्य की प्रगति जानी तथा विद्युत के ढीले तारों को कसवाने, जीएसएस निर्माण से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता से करवाने सहित विभिन्न कार्यों की समीक्षा की।
मेहता ने कहा कि मनरेगा के तहत नए कार्यों की स्वीकृतियां जारी कर दी गई हैं, इसके मद्देनजर श्रमिकों की संख्या भी बढ़ाई जाए। साथ ही रेड सील के प्रकरणों के समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक, नगर विकास न्यास सचिव नरेंद्र सिंह पुरोहित, नगर निगम आयुक्त ए.एच.गौरी सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।