संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में स्थानीय निधि अंकेक्षण विभाग की बैठक आयोजित
बीकानेर@जागरूक जनता। संभागीय आयुक्त भंवर लाल मेहरा की अध्यक्षता में सोमवार को स्थानीय निधि अंकेक्षण विभाग की संभागीय प्रशासनिक समिति की त्रैमासिक बैठक आयोजित हुई।
संभागीय आयुक्त कार्यालय में आयोजित बैठक मे सभी स्वायत्तशाषी संस्थाओं के बकाया आक्षेपों की समीक्षा की गई। संभागीय आयुक्त मेहरा ने कोविड-19 की विपरीत परिस्थितियों के बावजूद विभिन्न अंकेक्षण प्रतिवेदनों की अनुपालना की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया और निर्देश दिए कि वसूली के सभी प्रकरणों में नियमानुसार कार्यवाही करें। साथ ही बैंक खातों एवं पीडी खातों में नियमित अंक मिलान के निर्देश दिए। उन्होंने बकाया ऑडिट आक्षेपों का शीघ्र निस्तारण हो, इसके लिए कैम्प लगाने के निर्देश दिए। अतिरिक्त निदेशक स्थानीय निधि अंकेक्षण अरविंद बिश्नोई ने सभी संस्थाओं के बकाया प्रकरणों के बारे में जानकारी दी।
बैठक में संयुक्त निदेशक (सांख्यिकी) इंदीवर दूबे, वरिष्ठ लेखाधिकारी जिला परिषद श्रवण छींपा, उप निदेशक वियज शंकर गहलोत तथा संभाग की सभी स्वायत्तशाषी संस्थाओं के अधिकारी उपस्थित थे।