जागरूक जनता नेटवर्क
जयपुर। राजस्थान में बीते लम्बे समय से एक ही जगह रुके पड़े मानसून को आज गति मिल सकती है। पश्चिम बंगाल से बदले हवाओं के पैटर्न से राज्य में मानसून को गति मिलने की परिस्थितियां बनी है। वहीं मौसम के इस बदलाव का असर आज जयपुर में देखने को मिला। जयपुर के कई इलाकों में आज सुबह 11 बजे हल्की बूंदाबांदी हुई। उदयपुर संभाग में भी आज मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
प्रदेश में आज के मौसम की स्थिति देखे तो हवा कम चलने और उमस होने से लोग परेशान है। जयपुर में भी आज सुबह 11 बजे तक मौसम ऐसा ही रहा, लेकिन इसके बाद बदलाव आया और बूंदाबांदी शुरू हो गई। आसमान में बादल छाने के साथ ही हल्की गति से हवा चलने लगी। सी-स्कीम, विद्याधर नगर, शास्त्री नगर, बनीपार्क, कलेक्ट्रेट, सहकार मार्ग सहित कई स्थानों पर हल्की बारिश हुई। पश्चिमी राजस्थान में जोधपुर, पाली जिलों में कई जगह आज आसमान में हल्के बादल छाए हैं। अलवर में भी दिन में हल्के बादल छाए रहे। उदयपुर, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, सिरोही और राजसमंद जिलों में भी हल्के बादल छाए हुए हैं।
रात में पारा 33 डिग्री
तापमान की स्थिति देखे तो राज्य में सभी शहरों का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा। सबसे ज्यादा गर्म रात पाली जिले में रही, जहां न्यूनतम तापमान 33.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जबकि बीती देर रात पाली के कुछ जिलों में हल्की बारिश भी हुई। इसके अलावा बीकानेर, फलौदी, जोधपुर, सवाई माधोपुर और जयपुर में भी तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा दर्ज किया गया।
30 जिलों में सामान्य से कम बारिश
राजस्थान में मानसून की सुस्ती के कारण प्रदेश के 91 फीसदी जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है। केवल चूरू, हनुमानगढ़ और जैसलमेर को छोड़कर शेष सभी 30 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है। जैसलमेर में सबसे 44 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है, यहां सामान्य तौर पर 1 जून से 9 जुलाई तक 40 MM बारिश होती है, लेकिन इस बार यहां 57 MM से ज्यादा बारिश हो गई। इसी तरह हनुमानगढ़ में 18.8 और चूरू में 26.6 MM बारिश हुई है। वहीं भीलवाड़ा, टोंक, धौलपुर, अलवर, झुंझुनूं, कोटा, बारां और बूंदी ऐसे जिले है जहां सामान्य से 50 फीसदी बारिश कम हुई है।
आज से मानसून के आगे बढ़ने की संभावना
मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आज पूर्वी राजस्थान में मानसून सक्रिय होगा। मानसूनी हवाओं के राज्य में प्रवेश के कारण बाड़मेर, धौलपुर और भीलवाड़ा क्षेत्र में 20 जून से अटका पड़ा मानसून अब आगे बढ़ेगा। इसके साथ ही पूर्वी राजस्थान के भरतपुर संभाग में जहां बारिश का दौर शुरू होगा। वहीं उदयपुर और कोटा संभाग में अगले तीन दिन तक तेज बारिश होने की संभावना है।