-नारायण उपाध्याय
बीकानेर@जागरूक जनता । नशे के सौदागरों पर बीकानेर पुलिस की तीसरी नजर भारी पड़ रही है जंहा इन सौदागरों के काले कारनामों पर नयाशहर थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण ने के नेर्तत्व में पुलिस टीम ने खून को पानी बना देने वाली प्रतिबंधित ट्रोमाडोल की हजारों टेबलेट को बरामद कर एक आरोपी को काल-कोठरी में पहुंचाया है । यह कार्रवाई बीकानेर रेंज आईजी प्रफुल्ल कुमार द्वारा चलाये जा रहे नशे पर अंकुश व तस्करों की धरपकड़ के लिए ऑपरेशन प्रहार के तहत की गई जिसे कार्यवाहक एसपी शेलेन्द्र सिंह इन्दोलिया सीओ सिटी सुभाष शर्मा के निकट सुपरविजन में नयाशहर एसएचओ गोविंद सिंह के नेर्तत्व में हेडकांस्टेबल गजेन्द्र सिंह,रामचन्द्र,कॉन्स्टेबल भजनलाल,बलवीर व रामस्वरूप मय टीम ने अंजाम दिया । एसएचओ चारण ने बताया कि उनके थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान ख़ुफ़िया तंत्र से सूचना मिली कि सोनगिरि कुंआ के पास लोकल तस्कर है जिसके पास भारी मात्रा में अवैध नशीली खेप है । जिस पर तत्काल मौके पर दबिश देकर 30 वर्षीय तस्कर कैलाश पुत्र भेरुदान ठंठेरा निवासी हनुमान मंदिर के पीछे भारती मोहल्ला जेल रोड़ को दबोच लिया । आरोपी तस्कर की पुलिस ने तलाशी ली तो उसके कब्जे से खून को पानी बना देने वाली प्रतिबंधित नशीली ट्रोमाडॉल की 5000 टेबलेट बरामद हुई । जिस पर पुलिस टीम ने धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज आरोपी तस्कर को गिरफ्तार कर लिया व एसपी के आदेश पर अग्रिम जांच कोटगेट थानाधिकारी मनोज माचरा को सौंप दी है । जंहा आरोपी तस्कर से पूछताछ की जाएगी कि वो यह नशीली टेबलेट कंहा से खरीद कर लाया और किस जगह सप्लाई करने की फिराक में था ।
उल्लेखनीय है, नयाशहर थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण अपने महकमे में बोल्ड व आक्रामक तेवर और सिंघम पृष्ठभूमि वाले अधिकारी के रूप में जाने जाते है क्योंकि जब से इन्होंने नयाशहर थाने की कमान अपने हाथों में ली है तब से थाना क्षेत्र में काफी हद तक आपराधिक घटनाओं में भारी कमी आई है । वंही कई घटनाओं पर से पर्दा भी उठाया जा चुका है ।
नयाशहर एसएचओ चारण ने खून को पानी बना देने वाली नशीली खेप पर की बड़ी कार्यवाही,तस्कर को डाला सलाखों के पीछे
Date: