डीजल सौ रुपए से 1.71 रुपए कम, जयपुर में पेट्रोल 105.54 व डीजल 98.29 रुपए पहुंचा
जागरूक जनता नेटवर्क
जयपुर। जून के महीने में तेल कंपनियों ने 16वीं बार पेट्रोल व डीजल पर रेट बढ़ा दिए है। मंगलवार को फिर से तेल कपंनियों ने पेट्रोल पर 36 पैसे और डीजल पर 30 पैसे बढ़ा दिए है। अब तक इस महीने में पेट्रोल पर 4 रुपए 79 पैसे और डीजल पर 4 रुपए 33 पैसे बढ़ चुके है। बढ़ती तेल कीमतों के कारण महंगाई भी लगातार बढ़ रही है, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें कम हुई हैं।
जयपुर में पेट्रोल के रेट्स अब 105.54 रुपए प्रति लीटर व डीजल 98.29 रुपए प्रति लीटर हो चुके हैं। पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पिछले दिनों तेल की कीमतें और बढ़ने की बात कही थी। राजस्थान में पेट्रोल प्रीमियम 110 रुपए से ऊपर हो गया है। डीजल प्रीमियम की बात करें तो गंगानगर में 106.29, हनुमानगढ़ में 105.44, सवाईमाधोपुर में 103.36 रुपए हो चुके हैं तो सामान्य डीजल के रेट भी गंगानगर, हनुमानगढ़ में सौ रुपए से ऊपर हो चुके हैं। डीजल कई जिलों में सौ रुपए के नजदीक पहुंच चुका है।
3 मई के बाद से पेट्रोल 8.77 रुपए व डीजल 9.09 रुपए हुआ महंगा
पांच राज्यों के चुनाव परिणामों की घोषणा तीन मई को हुई थी। इससे पहले डेढ़ महीने तक तेल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई थी। चुनाव परिणाम होने के बाद तेल के दामों में बढ़ोतरी शुरू हो गई। 3 मई को जयपुर में पेट्रोल 96.77 रुपए प्रति लीटर, जबकि डीजल 89.20 रुपए प्रति लीटर था। 29 जून को पेट्रोल के रेट 105.54 व डीजल 98.29 रुपए हो गए हैं। ऐसे में पेट्रोल पर 8.02 रुपए महंगा हो गया है। वहीं, डीजल भी अब तक 8.14 रुपए महंगा हो चुका है। तेल कंपनियां हर दूसरे दिन तेल के दामों में बढ़ोतरी कर रही हैं।
29 दिन में ऐसे बढ़े रेट
1 जून को पेट्रोल पर 27 पैसे व डीजल पर 24 पैसे, 2 व 3 जून को बदलाव नहीं, 4 जून को पेट्रोल पर 28 पैसे व डीजल पर 31 पैसे, 5 को नहीं, 6 जून को पेट्रोल 29 पैसे व डीजल पर 31 पैसे, 7 जून को पेट्रोल व डीजल पर 29 पैसे, 8 को नहीं, 9 को पेट्रोल पर 26 पैसे व डीजल पर 27 पैसे, 10 को नहीं, 11 को पेट्रोल व डीजल पर 30 पैसे, 12 को पेट्रोल पर 29 पैसे व डीजल पर 25 पैसे, 13 को नहीं, 14 जून को पेट्रोल पर 30 पैसे व डीजल पर 32 पैसे, 15 को नहीं, 16 को पेट्रोल 26 पैसे व डीजल 14 पैसे, 17 को नहीं व 18 जून को पेट्रोल पर 28 पैसे व डीजल पर 31 पैसे, 19 जून को बदलाव नहीं, 20 को पेट्रोल पर 31 पैसे व डीजल पर 30 पैसे, 21 को कोई बदलाव नहीं व 22 को पेट्रोल पर 29 पैसे, डीजल पर 28 पैसे, 24 जून को पेट्रोल पर 27 पैसे व डीजल पर 7 पैसे, 25 को बदलाव नहीं, 26 को पेट्रोल पर 37 पैसे व डीजल पर 37पैसे, 27 जून को पेट्रोल पर 37 पैसे व 27 पैसे डीजल पर, 28 को बदलाव नहीं, 29 को पेट्रोल पर 36 पैसे व डीजल पर 30 पैसे बढ़ा दिए गए।