बीकानेर@जागरूक जनता । बीकानेर में बीते दिनों से जारी मेघा वेक्सीनेशन पर एक बार फिर से किल्लत का ग्रहण लग गया है जिसके चलते मंगलवार को बीकानेर शहर में टीकाकरण पर लॉक रहेगा केवल मोबाइल वेन एंव वेक्सीनेशन ऑन व्हील्स के द्वारा ही टीकाकरण किया जाएगा । आरसीएचओ डॉ राजेश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे पास वेक्सीन का स्टॉक समाप्त हो गया है ऐसे में जब तक वेक्सीन को लॉट जयपुर से नही आ जाता तब तक वेक्सीनेशन में आंशिक रुकावट जारी रहेगी । आरसीएचओ ने बताया कि हालांकि हमारे पास करीब 2500 के करीब डोज बची हुई है ऐसे में बची हुई डोज से मंगलवार को 18 से 44 आयु वर्ग वालों के ग्रामीण क्षेत्रों के चुनिंदा 18 केंद्रों में ऑन स्पॉट बुकिंग के सेशन आयोजित किये जायेंगे । वंही 45+ के कोलायत एंव लूणकरणसर में frist व सेकंड डोज के लिए डोज उपलब्ध रहेगी । साथ ही जिले में चार वर्क सेशन आयोजित किये जा रहे है जिसमे 18+ का मिलट्री हॉस्पिटल में व 45+ के सीएमएचओ ऑफिस व डिस्पेंसरी नम्बर एक व दो में टीकाकरण किया जाएगा ।