समाज के सहयोग से गोचर की चारदीवारी का निर्माण कार्य अनवरत जारी – देवीसिंह भाटी

समाज के सहयोग से गोचर की चारदीवारी का निर्माण कार्य अनवरत जारी – देवीसिंह भाटी

बीकानेर@जागरूक जनता। शरह नत्थानिया गोचर सार्वजनिक भू सम्पदा में पर्यावरणीय विकास, मरुस्थलीय वनस्पति संवर्द्धन औऱ चारागाह विकास हेतु समाज के सहयोग से चारदीवारी निर्माण कार्य अनवतर जारी है। निर्माणधीन चारदीवारी कार्य स्वयं की निगरानी में पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी सम्पन्न करवाने हेतु श्री पुण्यानंद जी आश्रम के पीछे गोचर भूमि स्थित पीपल के पेड़ के नीचे अपने कार्यकर्ताओं के साथ गक्त सप्ताह से  भामाशाह व गौ प्रेमियों के बीच डेरा लगाकर उपस्थिति दे रहे है। पूर्व मंत्री भाटी ने बताया कि पर्यावरणीय विकास, मरुस्थलीय वनस्पति संवर्द्धन औऱ चारागाह विकास के कार्यों के लिए अनेको सामाजिक कार्यकर्ता,गौ प्रेमी और भामाशाहों द्वारा दिन प्रतिदिन भारी उत्साह के अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे है – गोचर में खेजड़ी, पीपल, बड़ के पेड़ लगाने और सेवण घास का चारागाह विकसित करने की भावना से अनेकों  कार्यक्रम  शामिल है। गक्त सप्ताह गोचर भूमि पर गणेश पूजन,भूमि और गौ पूजन के समाज के सहयोग से गौ प्रेमियों द्वारा पहले दिन से निरंतर आज तक इस ईश्वरीय कार्य में पूरे उत्साह के साथ गोचर विकास के लिए बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे है इसी क्रम में आज हनुमान सिंह शेखावत लाद्दुडा, चांदरतन तंवर,गिरधारी सुथार,रूपाराम गाट करमिसर,मोतीसिंह,पूनमसिंह ढाडी,सुखसिंह मण्डाल,जगमाल सिंह राईका गढ़वाला ,पृथ्वीसिंह भाटी जयसिंहदेसर,सुगनाराम राईका गढ़वाला,भैरूसिंह, गोविंदराम,महावीर सिंह,महेंद्रसिंह,मनोज सिंह राठौड़ चरकड़ा,जगदीश सिंह बरसलपुर,जेठाराम डूडी,जीतू महाराज ,मदनलाल भादू,भीम सियाग,बुधराम आचार्य,नारायणराम सुथार,मांगीलाल जाजड़ा,प्रभुराम सुथार,हरसुख महाराज,श्याम व्यास, अशोककुमार सहित अनेकों गौ प्रेमियों ने सामर्थ्य के अनुसार सहयोग की अपील की।

युवा नेता अंशुमान सिंह भाटी,समाजसेवी देवकिशन चांडक,राजेंद्रसिंह किल्चु,ब्रजनारायण किराडू, अनिल शर्मा,मोहनसिंह नाल,दिलीपसिंह नाल,विजय उपाध्याय,रणवीर,रमेश मोदी,सुखसिंह मण्डाल,सूरजप्रकाश राव,डूंगरसिंह तेहनदेसर,दिनेश ओझा सहित प्रमुख कार्यकर्ता सक्रिय भूमिका में है।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...

Maharashtra Election Results Live: महाराष्ट्र में BJP+ ने विपक्ष को किया चारों खाने चित, फडणवीस बन सकते हैं CM

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकास अघाड़ी को...

विधान सभा अध्‍यक्ष श्री देवनानी और मुख्‍यमंत्री श्री शर्मा की मुलाकात

श्री देवनानी ने मुख्‍यमंत्री को भारत विभाजन का दंश...

प्रदेश में डीएपी, एसएसपी व एनपीके बुवाई के लिए पर्याप्तः कृषि विभाग

राज्य सरकार डीएपी आपूर्ति बढाने के लिए निरन्तर प्रयासरत जयपुर।...