राजस्थान युवा संगठन ने की अपील बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए बेझिझक कराए वैक्सीनेशन
जयपुर@जागरूक जनता नेटवर्क। राजस्थान युवा संगठन प्रदेश अध्यक्ष रवि शर्मा ने की जयपुर व प्रदेश के लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील कहा- बेझिझक कराए वैक्सीनेशन प्रदेश व जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए रवि शर्मा ने प्रदेशवासियों से वैक्सीनेशन की अपील की है । केंद्र व राज्य सरकार ने एक बार फिर से 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण शुरू कर दिया है . टीकाकरण को लेकर अब सभी समाज के प्रमुख सामने आ रहे हैं । प्रदेश के लोगों से कोरोना टीका लगाने की अपील भी राजस्थान युवा संगठन प्रदेश अध्यक्ष रवि शर्मा कर रहे हैं । इसी क्रम में सभी प्रदेश के युवाओं से कोरोना का टीका लगाने की उन्होंने अपील की है । बेझिझक कराएं वैक्सीनेशनः वहीं इस दौरान एक समाज सेवी होने के नाते उन्होंने सभी वर्गों के लोगो से कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर कुछ लोग भ्रम फैलाने की कोशिशें कर रहे हैं । इन अफवाहों की ओर बिल्कुल भी ध्यान देने की जरूरत नहीं है । कोरोना का टीका आपको , आपके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करता है . इसलिए टीकाकरण कराकर प्रदेश को कोरोना मुक्त बनाने के बेझिझक होकर टीका लगवाना चाहिए . उन्होंने कहा कि सभी युवाओं को आगे आने की जरूरत है ।