मेहता साहब ध्यान दीजिए कंही यह ना हो हम जीती हुई जंग हार जाए,बाजारों में उमड़ी भीड़ से बन सकते है हालात बेकाबू, देखे वीडियो
गणेश सेवग
बीकानेर@जागरूक जनता। बीकानेर में लगातार कोरोना का ग्राफ नीचे की ओर जाता नजर आ रहा है लेकिन लोगो की लापरवाही दिनों-दिन बढ़ती जा रही है जहाँ बुधवार को लोगो की लापरवाही व प्रशासन की अनदेखी दोनो देखने को मिली जिसमे की बीकानेर के ह्रदय स्थल कोट गेट से के.ई.एम रोड तक का मार्ग पूरा जाम था नजारा ऐसा दिखा की के.ई.एम रोड के दोनों साइड मोटरसाइकिलो कि इतनी कतारे लग गई जिससे कि पैदल चलने वाले लोगो को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। वैसे तो प्रशासन ने वो पुलिस के जवान ट्रैफिक व्यवस्था को बनाये रखने के लिए हर चौराहे पर मौजूद थे परन्तु इससे भी कोई फायदा होता दिख नही रहा कलेक्टर साहब ने कोरोना को काबू करने के लिए कई अहम फैसले लिए जिनका फायदा भी बीकानेर में देखने को मिला परन्तु आज का यह नजारा देखकर ऐसा लग रहा है कि कहि करि कराई मेहनत पर पानी न फिर जाए।
जागरूक जनता ने हर-बार स्थानीय प्रशासन को चेताया ओर प्रशासन ने उस पर सज्ञान लेते हुवे कार्यवाही भी की आज एक फिर हम बीकानेर के इस भयावह दृश्य का रूप प्रसासन को अवगत करा रहे है व कलेक्टर साहब से यह उम्मीद भी करते है कि वह इस पर उचित कार्यवाही करे ताकि इस महामारी से हम डट कर मुकाबला कर सके।