एसपी धमेंद्र सिंह यादव के निर्देश पर स्वरूपगंज पुलिस की एक और बड़ी काईवाई,अवैध शराब से भरा ट्रेलर जब्त

  • अवैध शराब से भरा ट्रेलर पकड़ा दो अभियुक्तों भी पुलिस गिरफ्त में
  • हरियाणा निर्मित 795 कार्टून शराब बरामद, शराब का माफियाओं में हड़कंप

जागरूक जनता नेटवर्क   
सिरोही। पुलिस अधीक्षक धमेंद्र सिंह यादव ने कार्यभार सम्भालते ही फील्ड में तत्परता दिखाई है, लगातार अचानक से थानों के निरीक्षण करके आवश्यक दिशा निर्देश दे रहें। साथ जिले को युवा आईपीएस यादव से काफी उम्मीदें जगी है। जिस तरह सिरोही जिला अवैध माफियाओ की शरणस्थली बना है उस पर प्रभावी नियंत्रण किया जाएं। इस दरम्यान एसपी यादव के निर्देश पर
हरियाणा निर्मित शराब के विरूद्व सरूपगंज पुलिस ने थानाधिकारी छगनलाल डांगी के नेतृत्व में टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर उडवारिया टोल नाके पर सख्त नाकाबंदी कर कार्यवाही करते हुए एक टेलर नंबर आरजे 14 जीई 5345 में चावल की भुसी के कटटो के नीचे छुपाकर हरियाण निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब की कुल 795 कार्टुन बरामद किये तथा टेलर जब्त कर दो अभियुक्तों को गिरफतार किया गया।

यहां से आई शराब की खेप

उक्त हरियाणा निर्मित अग्रेंजी शराब करनाल हरियाणा से अभियुक्तों द्वारा भरकर राजगढ चुरू से राजस्थान सीमा में प्रवेश कर गुजरात ले जाने के फिराक में सरूपगंज पुलिस द्वारा जब्त की गई ।

इनको पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्रेमसिंह पुत्र तेजसिंह जाति राजपूत उम्र 24 वर्ष निवासी सरनु पुलिस थाना बाडमेर सदर जिला बाडमेर
व नारायणसिंह पुत्र चन्दनसिंह जाति राजपूत उम्र 30 वर्ष निवासी मीठडा पुलिस थाना बाडमेर सदर जिला बाडमेर को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

काईवाई में इनका भी रहा विशेष योगदान

छगनलाल डांगी उनि थानाधिकारी, पुलिस थाना सरूपगंज, सुमन हैड कानि. 375 पुलिस थाना सरूपगंज, बाबूसिंह कानि. 742 पुलिस थाना सरूपगंज, ओमप्रकाश कानि 340 पुलिस थाना सरूपगंज, दिनेशकुमार कानि 807 पुलिस थाना सरूपगंज, रामलाल कानि 920 पुलिस थाना सरूपगंज का भी काईवाई में योगदान रहा।
रिपोर्ट-तुषार पुरोहित

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

गो विज्ञान अनुसंधान एवं सामान्य ज्ञान परीक्षा में 250 विद्यार्थी ने लिया भाग

जागरूक जनता @गड़ामालानी. क्षेत्र के रामजी का गोल के...