अभी हेमाराम का इस्तीफा मंजूर नहीं

लॉकडाउन पूरी तरह से हटने के बाद स्पीकर करेंगे सुनवाई ; चौधरी बोले- पायलट, डोटासरा ने वापस लेने का आग्रह किया

जागरूक जनता नेटवर्क
जयपुर। सचिन पायलट समर्थक विधायक हेमाराम चौधरी के इस्तीफे पर फैसला अभी नहीं होगा, यह मामला अब लंबा खिंचना तय माना जा रहा है। ​हेमाराम चौधरी दो दिन से जयपुर में हैं, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने अभी लॉकडाउन नहीं हटने का हवाला देकर उनसे मिलने और इस्तीफे पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है। हेमाराम चौधरी को विधानसभा सचिवालय ने इस बारे में अवगत करवा दिया है। उधर, हेमाराम को मनाने की भी कवायद जारी है।

कल ही हेमाराम ने विधानसभा सचिव से बात करके उन्हें विधानसभा अध्यक्ष के सामने पेश होने के समय के बारे में बात की। तब सचिव ने उन्हें अभी लॉकडाउन पूरी तरह नहीं हटने का हवाला दिया। हेमाराम चौधरी ने 18 मई को डाक और ई-मेल से विधानसभा अध्यक्ष को इस्तीफा भेजा था। इसके बाद विधानसभा सचिवालय ने 24 मई को हेमाराम चौधरी को वापस चिट्ठी भेजी और उन्हें लॉकडाउन खत्म होने के सात दिन के अंदर पहले समय लेकर विधानसभा स्पीकर के सामने पेश होने की सूचना दी।

मॉडिफाइड लॉकडाउन में ​आवाजाही की छूट मिलते ही हेमाराम चौधरी जयपुर आ गए और उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से कल समय मांग लिया। ​विधानसभा सचिवालय ने उन्हें जवाब दिया कि अभी लॉकडाउन पूरी तरह नहीं हटा है, मॉडिफाइड लॉकडाउन है। जब लॉकडाउन पूरी तरह हट जाए तब सुनवाई होगी।

हेमाराम चौधरी बोले- इस्तीफे पर फैसला अब अध्यक्ष को करना है, मैं तो पेश होने ही आया था
हेमाराम चौधरी ने कहा- मैं तो इस्तीफा दे चुका हूं, अब विधानसभा अध्यक्ष को फैसला करना है। मैं तो अध्यक्ष के सामने पेश होने आया था, मुझे विधानसभा सचिव ने चिट्ठी भेजी थी, इसलिए उनसे संपर्क किया। सचिव ने कहा अभी लॉकडाउन पूरी तरह नहीं हटा, इसलिए अध्यक्ष सुनवाई नहीं करेंगे। जब लॉकडाउन पूरी तरह खत्म हो जाए तब अध्यक्ष मिलेंगे।

हेमाराम ने कहा- पायलट और डोटासरा दोनों ने इस्तीफा वापस लेने का आग्रह किया, लेकिन मैं विवेक से फैसला लूंगा
हेमाराम चौधरी ने कल सचिन पायलट से मुलाकात के बाद कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गो​विंद सिंह डोटासरा से लंबी मुलाकात की। हेमाराम का कहना है- सचिन पायलट और गोविंद सिंह डोटासरा दोनों ने मुझसे इस्तीफा वापस लेने का आग्रह किया लेकिन मैं अब विवेक से ही फैसला लूंगा। डोटासरा ने कहा- हेमाराम चौधरी से बात की है, उनसे अच्छे माहौल में बात हुई है और उनके उठाए गए मुद्दों को सुलझाया जा रहा है, कहीं कोई दिक्कत नहीं है।

हेमाराम के इस्तीफे को अब लंबित रखने की कवायद
हेमाराम के इस्तीफे के मामले में विधानसभा अध्यक्ष के स्तर पर अभी फैसला होने के आसार कम हैं। अभी लॉकडाउन के पूरी तरह हटने में वक्त लगेगा, तब तक यह मामला लंबित रहेगा।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...