- सभी परीक्षार्थियों के लिए अलग-अलग विलंब शुल्क
- 22 जून तक जमा होगी हार्डकॉपी
जागरूक जनता नेटवर्क
जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को अपना परीक्षा पोर्टल फिर से खोल दिया है। कोविड-19 के कारण परीक्षा आवेदन पत्र भरने से वंचित रहे परीक्षार्थी अब 19 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन के बाद 22 जून परीक्षा आवेदन पत्र की हार्डकॉपी संबंधित दस्तावेजों के साथ जमा करा सकेंगे। यह सुविधा जोधपुर एवं संभाग के जोधपुर, जैसलमेर, जालोर, पाली और बाड़मेर जिले के वार्षिक परीक्षा पद्धति, सेमेस्टर पद्धति, नियमित/भूतपूर्व/स्वयंपाठी सभी तरह के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध कराई गई है। सभी विद्यार्थियों के लिए विलंब शुल्क अलग-अलग निर्धारित किया गया है।
यह लगेगा विलंब शुल्क
- 5 गुणा परीक्षा शुल्क लगेगा वार्षिक पद्धति के नियमित विद्यार्थी का
- 7 गुणा परीक्षा शुल्क लगेगा स्वयंपाठी/भूतपूर्व विद्यार्थी का
- 50 रुपए विलंब शुल्क है स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष व अंतिम वर्ष के नियमित विद्यार्थी का
- 50 रुपए विलंब शुल्क है एमए, एमएससी, एमकॉम प्रथम व तृतीय सेमेस्टर
- 50 रुपए विलंब शुल्क एमपीएड, बीपीएड प्रथम व तृतीय सेमेस्टर
- 0 विलंब शुल्क के साथ एमबीए (एफएम) प्रथम व तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थी
- 2 गुणा परीक्षा शुल्क देंगे पीजीडीआरपी व एडीसीजीसी प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थी
भूतपूर्व/ स्वयंपाठी के लिए हॉर्डकॉपी जमा कराने एक और मौका
जेएनवीयू से सम्बद्ध संभाग के जोधपुर, जैसलमेर, जालोर, पाली और बाड़मेर के सभी महाविद्यालयों के भूतपूर्व और स्वयंपाठी परीक्षार्थियों ने निर्धारित तिथि तक परीक्षा शुल्क जमा करवा दिया है परन्तु किसी कारणवश परीक्षा आवदेन की हॉर्डकॉपी निर्धारित तिथि तक जमा करवाने से वंचित रह गए हैं। ऐसे परीक्षार्थी को विवि की ओर से एक अंतिम अवसर प्रदान किया गया है। ऐसे परीक्षार्थी 19 जून तक 500 रुपए पेनल्टी के साथ विवि के संबंधित संकायों/महाविद्यालयों/संग्रहण केन्द्रों में जमा करवा सकते हैं।