बीकानेर : तीन दिन के बंपर वेक्सीनेशन के बाद शनिवार को 18+ वालों के लिए आज रात फिर खुलेगा स्लॉट,इन केंद्रों में लगेगी डोज

बीकानेर : तीन दिन के बंपर वेक्सीनेशन के बाद शनिवार को 18+ वालों के लिए आज रात फिर खुलेगा स्लॉट,इन केंद्रों में लगेगी डोज

बीकानेर@जागरूक जनता । जिले में त्रिदिवसीय चले बंपर वेक्सीनेशन के बाद शनिवार को इसकी रफ्तार में में ढिलाई देखने को मिलेगी । क्योंकि वेक्सीन का स्टॉक समाप्ति की और है । विगत तीन दिनों से 18+ आयु वर्ग वालों के रोजाना करीब 20 हजार के लक्ष्य के साथ टीकाकरण किया गया ऐसे में 18+ आयु वर्ग के लिए जिले में कुछ ही डोज उपलब्ध है । बची हुई डोज से शनिवार को शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में वेक्सीनेशन के चुनिंदा सेशन आयोजित किये जायेंगे । आरसीएचओ डॉ राजेश गुप्ता ने जागरूक जनता को बताया कि बीकानेर में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में तीन दिनों से बंपर वेक्सीनेशन के सेशन आयोजित किये गए जिसमे प्रतिदिन 20 हजार से अधिक युवाओं ने टीकाकरण करवाया । आरसीएचओ ने बताया शनिवार को 18+ (18 से 44 आयु वर्ग) वालों के सेशन बीकानेर शहर के 15 केंद्रों सहित ग्रामीण क्षेत्रों में 14 चुनिंदा केंद्रों पर आयोजित किये जायेंगे जिसके लिए आज रात करीब 9 बजे ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग खुलेगी । ऐसे में जिन्होंने वेक्सीन की डोज नही लगाई है वे समय का विशेष ख्याल रखें क्योंकि अभी वेक्सीनेशन की स्लॉट बुकिंग के लिए माथापच्ची थोड़ी ज्यादा हो रही है,ओपन होते ही चंद सेकेंड में सारे स्लॉट फूल हो जाते है । वंही शनिवार को 45+ आयु वर्ग वालों के लिए बीकानेर शहरी क्षेत्र में 6 केंद्रों एंव ग्रामीण क्षेत्रों में 18 केंद्रों पर सेशन आयोजित किये जायेंगे । साथ ही इस वर्ग वालो के लिए स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी राहत दी है जिसमे शहर में तीन वैन अलग अलग इलाकों में घूमकर 45+ वालों का टीकाकरण करेगी । मोबाइल ओपीडी वेन द्वारा प्राथमिकता से सब्जी मंडी, अनाज मंडी, पूगल फाटा, उर्मूल सर्किल, कलेक्ट्रेट, अंबेडकर सर्किल, म्यूजियम सर्किल, रेलवे स्टेशन, जेएनवी कॉलोनी मूर्ति सर्किल व गोगा गेट पर 2-2 घंटे आउटरीच वैक्सीनेशन ऑन व्हील गतिविधि संचालित की जाएगी। आरसीएचओ ने बताया शनिवार को पहले की भांति ग्रामीण क्षेत्रों में 18+ वालो के ऑन स्पॉट बुकिंग रहेगी जिसमे उसी क्षेत्र के लाभार्थियों को वरीयता दी जाएगी ।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...