कोलायत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोविड केयर सेन्टर का हुआ शुभारंभ,सीएचसी में पीकू व नीकू वार्ड बनाए जाएं- भाटी

कोलायत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोविड केयर सेन्टर का हुआ शुभारंभ,सीएचसी में पीकू व नीकू वार्ड बनाए जाएं- भाटी

बीकानेर@जागरूक जनता। उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कोलायत के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मंगलवार को अवाड़ा सोलर कम्पनी के सहयोग से बनाये गए 30 बैड के कोविड केयर सेन्टर का शुभारंभ किया। साथ ही उन्होंने 12 लाख रूपये की लागत के पोर्टेबल वेंटिलेटर को भी चिकित्सालय को समर्पित किया।
इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र कोलायत के सभी राजकीय चिकित्सालयों में चिकित्सा संसाधन उपलब्ध कराये गए है। कोलायत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार किया गया हैं। आज ही कोलायत विधानसभा क्षेत्र के लिए 104 नर्सिंग कर्मी के नियुक्ति पत्र जारी किए गए है। अब सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और उप स्वास्थ्य केन्द्र में नर्सिंग कर्मी उपलब्ध हो गए है। ऐसा कोई चिकित्सालय नहीं है, जिसमें चिकित्सा कर्मी नहीं हो।  
इस मौके पर भाटी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आॅक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थापित किए जाने की प्रगति की जानकारी अवाड़ा सोलर कम्पनी के अधिकारी से ली और निर्देश दिए कि इसी माह में यह प्लांट लग जाना चाहिए। उन्होंने डाॅ. अनिल वर्मा को जन सहयोग से प्राप्त 17 आॅक्सीजन कन्सन्ट्रेटर भंेट किए और निर्देश दिए चिकित्सालयों की आवश्यकतानुसार आॅक्सीजन कन्सन्ट्रेटर दिए जाए। उन्होंने उपस्थित जन प्रतिनिधियों का आव्हान किया कि कोलायत सीएचसी में कोरोना का टीका पर्याप्त संख्या में उपलब्ध है। अतः 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए उन्हें प्रेरित किया जाएं।

उन्होंने ब्लाॅक चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अनिल वर्मा से कोविड से संबंधित सर्वे, सैम्पलिंग, टीकाकरण, दवाइयों की उपलब्धता और कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर बच्चों के इलाज के लिए की जा रही तैयारियों की जानकारी ली और निर्देश दिए कि कोलायत सीएचसी को भी सुदृढ़ किया जाए। इसके तहत सीएचसी में पीडियाट्रिक इंटेसिव केयर यूनिट (पीकू) तथा नियो नेटल इंटेंसिव केयर यूनिट (नीकू) के पांच-पांच बैड विकसित किए जाएं। साथ ही उन्होंने आॅक्सीजन जनरेशन प्लांट्स का निर्माण शीघ्र करवाने के निर्देश दिए।
ब्लाॅक सीएमओ डाॅ. अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि अवाड़ा सोलर कम्पनी ने कोविड केयर सेन्टर में 30 बेड मय गद्दे के और कपिल मुनि ग्रुप की ओर से लाइट आदि के उपकरण भेंट किए है तथा सीएचसी की ओर से रंग-रोगन व गेट लगाए गए है।
भामाशाह ने भेंट किया एसी-इस मौके पर उच्च शिक्षा मंत्री भाटी की प्रेरणा से भामाशाह गुरजीत सिंह बराड़ ने एक एसी सीएचसी कोलायत के लिए भंेट किया। उच्च शिक्षा मंत्री ने बराड़ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे कार्यों से अन्य लोगों को मानव सेवा करने की प्रेरणा मिलती है।
काढ़ा (क्वाथ) का किया वितरण- इस मौके पर उच्च शिक्षा मंत्री ने आयुर्वेद विभाग के काउन्टर पर स्वयं काढ़ा पिया और ग्रामीणों को काढ़ा का वितरण किया। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद विभाग ने कोरोनाकाल में आमजन को काढ़ा पिलाकर सराहनीय कार्य किया है।

इनकी रही उपस्थिति- इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी प्रदीप कुमार चाहर, वृताधिकारी महावीर प्रसाद शर्मा, तहसीलदार हरि सिंह शेखावत, उप प्रधान रेवन्तराम, झंवर सेठिया, पूर्व सरपंच देवी सिंह रावलोत, स्वामी सोमगिरि महाराज कोलायत, अवाड़ा सोलर कम्पनी के प्रतिनिधि मंयक सिंह, सीएचसी प्रभारी डाॅ. दिवाकर वर्मा, डाॅ. सुमन वर्मा, जिला परिषद सदस्य मोहनदान व मदनलाल चैहान, बिशन सिंह भाटी, खेमाराम मेघवाल, बजरंग पंवार आदि उपस्थित थे।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...