कोरोना अपडेट : रविवार की दूसरी रिपोर्ट में फिर आए इतने पॉजिटिव इन क्षेत्रों से
बीकानेर@जागरूक जनता । जिले में कोरोना का ग्राफ तेजी से नीचे की और जा रहा है जंहा अभी इन दिनों इसके आंकड़े 50 के नीचे आ रहे है । सुबह रिपोर्ट हुए 17 के बाद अभी शाम को आई दूसरी रिपोर्ट में 13 नए पॉजिटिव सामने आए है । बता दे, आज कुल सेम्पल 1648 में से 30 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए है । इन क्षेत्रों से मिले पॉजिटिव : नाल, रिडमलसर, नौरगदेसर, चौधरी कालोनी, शनि मंदिर, गंगाशहर, पवनपुरी, रानी बाजार, बिग्गा, जम्भेश्वर नगर, करणी नगर, छानी, तिलक नगर, रामपुरा बस्ती से मिलें हैं।
।
।