साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल हजरत मोहम्मद हनीफ रहमान उर्फ सैलानी बाबा का छठा उर्स प्रतापनगर स्थित खानकाह पर कोरोना गाइडलाईन की पालना करते हुए अकीदत के साथ मनाया गया।
चित्तौड़गढ़ @ जागरूक जनता। साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल हजरत मोहम्मद हनीफ रहमान उर्फ सैलानी बाबा का छठा उर्स प्रतापनगर स्थित खानकाह पर कोरोना गाइडलाईन की पालना करते हुए अकीदत के साथ मनाया गया।
मुकामी सैलानी के गद्दीनशीन मोहम्मद शरीफ नक्शबंदी ने बताया कि इस वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते उर्स का आयोजन समित रूप में किया जा रहा है। इसी के तहत रविवार प्रात: कुरान ख्वानी करवाई गई जिसमें शहर काजी अब्दुल मुस्तफा, दरगाह काजी चलफिर शाह के ईमाम युनूस रजा, कुंभानगर मस्जिद के ईमाम रईस अहमद, स्टेशन मस्जिद के ईमाम शमशाद सहित शहर भर की मस्जिदों के ईमाम मौजूद रहे। कुरान ख्वानी के बाद देश में अमन चैन और कोरोना संक्रमण के खात्मे की दुआ की गई। उर्स के आयोजन के तहत शाम को चादर शरीफ पेश की गई और लंगर तक्सीम किया गया।
उल्लेखनीय है कि सैलानी बाबा के अकीदतमंदों में सभी समुदायों के हजारों व्यक्ति शामिल है। इस स्थान पर हर वर्ष होने वाले उर्स में हजारों की संख्या में सर्वसमाज के व्यक्ति भाग लेते है। लेकिन इस वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण उर्स को बेहद सीमित किया गया है।