मैट्रिक्स इंस्टीट्यूट ने किए सफलतम 6 वर्ष पूर्ण, खुशियों के मौके पर 50% फीस की भारी छूट के साथ वाहन सुविधा निशुल्क
बीकानेर@जागरूक जनता । कोरोना वायरस के रूप में आई प्राकृतिक आपदा ने शिक्षा जगत के मजबूत ढांचे को जमीदोंज करके रख दिया है । जंहा स्कूल कॉलेजों पर जड़े ताले अब जंग खा रहे है तो वंही दूसरी और अभिभावकों को अपने बच्चों के भविष्य की चिंता दिनों दिन सताए जा रही है कि आखिर कब उनके बच्चों की शिक्षा पटरी पर लौटेगी । अभिभावकों की इसी पीड़ा को
बीकानेर के एमपी कॉलोनी स्थित जानी-मानी शिक्षा संस्थान मेंट्रिक्स इंस्टीट्यूट ने बखूबी समझा और कोरोनाकाल में आपदा को अवसर ना समझकर शिक्षा की अनूठी अलख जगाई ताकि NEET और आईआईटी जैसे कठिन सब्जेक्ट की तैयारियों में लगे स्टूडेंट्स को कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े । मैट्रिक्स इंस्टिट्यूट के निदेशक राजा सर ने खास बातचीत में बताया कि हम इंस्टीट्यूट के शुरुआती दिनों से एक खास पैटर्न के फार्मूले पर चले आ रहे है जिसमे कठिन से कठिन सब्जेक्ट को चुनकर विशेष नोट्स तैयार किये जाते है ताकि स्टूडेंट्स आसानी से यह सब समझ सके । राजा सर ने बताया कि कोरोनाकाल मे कई मर्तबा निःशुल्क क्लासेज भी शुरू की गई जिसका रेस्पॉन्स काफी उत्साहजनक रहा । मंगलवार 1 जून को मैट्रिक्स इंस्टीट्यूट अपनी सफलता के परचम लहराते हुए ऐतिहासिक शानदार 6 वर्ष पूरे करने जा रहा है इसी सफलता को भुनाते हुए खास मौके पर निदेशक राजा सर ने बड़ी घोषणा करते हुए बताया कि मैट्रिक्स इंस्टीट्यूट के सातंवे वर्ष में प्रवेश के उपलक्ष्य में फीस में 50%तक छूट के साथ गर्ल्स के लिए वाहन सुविधा भी फ्री दी जाएगी जिसके लिए आप अपने रजिस्ट्रेशन के लिये इन नम्बरों 9166531351,9214664252 पर सम्पर्क कर सकते है । बता दे, मैट्रिक्स इंस्टीट्यूट बीकानेर की एकमात्र ऐसी संस्थान है जो समय समय पर स्टूडेंट्स के लिए ऐसी सुविधा लेकर आती रही है । एक स्टूडेंट्स ने समाचार पत्र में नाम ना प्रकाशित करने की शर्त पर बताया कि कोरोनाकाल जैसी विपदा के बुरे दौर में भी राजा सर ने स्टूडेंट्स व अभिभावकों का साथ दिया जबकि बुरे दौर में तो अपने खासमखास भी मुंह मोड़ लेते हैं । राजा सर ने जागरूक जनता के माध्यम से आव्हान किया है कि आपके आसपास में रहने वालों से मैट्रिक्स इंस्टीट्यूट के द्वारा दी जा रही फीस में विशेष छूट व गर्ल्स वाहन सुविधा के बारे जरूर शेयर करें क्योंकि आपके एक शेयर से किसी को अच्छी एजुकेशन के साथ साथ जिंदगी शानदार मुकाम पर पहुंच पाए । तो देर किस बात की….! ठोको शेयर ….. मैट्रिक्स इंस्टीट्यूट दे रहा है 50% छूट के साथ वाहन सुविधा निःशुल्क…!!
।
।