बीकानेर : कोरोना का तेजी से गिरता ग्राफ,सोमवार की पहली रिपोर्ट में आए 22 पॉजिटिव इन इलाकों से
बीकानेर@जागरूक जनता । बीकानेर में अब कोरोना परास्त हो चुका है इसके आंकड़ो में गिरावट लगातार जारी है जंहा आज सोमवार की पहली रिपोर्ट में मात्र 22 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए है । जिसकी पुष्टि कोविड नोडल अधिकारी डॉ बी एल मीणा ने की है । जिसमे अभी रिपोर्ट हुए पॉजिटिव इन इलाकों से सामने आए है जिनमे
गांधी कॉलोनी, पवनपुरी, पटेल नगर जयपुर रोड, शिव बारी, उदासर रोड, एमएन अस्पताल के पास, नगर निगम, नापासर, धोबी तलाई, जस्सुसर गेट, बीछवाल, गजनेर, माजीसा की बारी, गंगाशहर आदि इलाकों से रिपोर्ट हुए है ।
ब्लैक फंगस बढा रहा चिंता
बीकानेर ने ब्लैक फंगस की चपेट में आने वालों की संख्या बढ़कर अब तीस तक पहुंच गई है , वहीं इस भयावह रोग से छः मौत भी हो गई है । रविवार को चूरू के सरदारशहर की एक महिला ने ब्लैक फंगस के कारण दम तोड़ा है । उधर , एक अच्छी खबर यह है कि जागरुकता बढ़ने से रोगी पहली स्टेज में ही अस्पताल तक पहुंच रहे हैं , जिन्हें बचाने की कोशिश हो रही है । अस्पताल के डॉ . गौरव गुप्ता ने बताया कि एक और महिला 61 वर्षीय तुलसी देवी ने रविवार शाम करीब छह बजे दम तोड़ दिया । इस महिला को रविवार को ही वार्ड में भर्ती किया गया था । उसके दिमाग तक फंगस पहुंच चुका था । ऐसे में उसे बचाने के प्रयास सफल नहीं हो सके । इसके साथ ही बीकानेर में ब्लैक फंगस के कारण दम तोड़ने वाले रोगियों की संख्या बढ़कर अब 6 हो गई है । उधर , तीन नए रोगी भर्ती किए गए हैं । डॉ . गुप्ता कहना है कि अच्छी बात है कि अब वो रोगी भी वार्ड में पहुंच रहे हैं जिनके ब्लैक फंगस की पहली स्टेज है । इनका ऑपरेशन जल्द ही किया जायेगा।बीकानेर में अब तक तीस रोगी पहुंचे हैं जिसमें छह की मौत के साथ ही अब 24 रोगी भर्ती है । इस संख्या में अभी इजाफा होने वाला है क्योंकि कई रोगियों की जांच रिपोर्ट एक दो दिन में आयेगी । प्रथम दृष्ट्या इन्हें भी ब्लैक फंगस लग रहा है । ऐसे चार पांच रोगी भी पी वार्ड में भर्ती है ।
।
।