मोदी सरकार के 7 वर्ष पूर्ण करने पर शहर कांग्रेस ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया
बीकानेर@जागरूक जनता। केंद्र की मोदी सरकार के 7 वर्ष पूर्ण करने पर आज बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए संकेतात्मक विरोध प्रदर्शन कर मोदी सरकार के 7 साल के शासन को अब तक का सबसे घटिया शासन करार दिया
संकेतात्मक विरोध प्रदर्शन के दौरान शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के शासन में महंगाई बेहताशा बढ़ी है रोजगार कम हुए है और नाकाम व्यवस्था के चलते आज लाखो लोगो की आजीविका पर संकट खड़ा हो गया है पूरी जनता में हाहाकार मचा हुआ है फिर भी मोदी अपनी झूठी वाहवाही लूटने का कार्य कर रही है अपने सात साल के शासन में मोदी सरकार ने सिवाय जनता को ठगने के अलावा कुछ नही किया
शहर कांग्रेस प्रवक्ता नितिन वत्सस ने बताया कि वर्तमान की केंद्र सरकार उद्योगपतियों की सरकार है मोदी का एकमात्र उद्देश्य है सरकारी मशीनरी को निजीकरण की तरफ धकेल कर पुन: भारत मे कंपनी राज कायम करना आज भारत का मध्यमवर्गीय व्यक्ति परेशान है लेकिन मोदी सरकार को इससे कोई सरोकार नही है
महासचिव ललित तेजस्वी ने कहा कि मोदी और महंगाई का रिश्ता एक साथ है आमजन को सिवाय खोखले वादों के अलावा सात सालों में कुछ नही मिला इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।