जयपुर। अखिल भारतवर्षीय दाहिमा दाधीच ब्राह्मण महासभा महिला प्रकोष्ठ द्वारा महामृत्युंजय जाप का आयोजन पिछले कुछ दिनों से किया जा रहा था जिसकी पूर्णाहुति कल 51000 मालाओं के संकल्प से कहीं अधिक मालाओं और लगभग अनगिनत महामृत्युंजय जापो के साथ हुई। महिला प्रकोष्ठ की सभी राष्ट्रीय,प्रांतीय,जिला एवं ब्लॉक लेवल की समस्त कार्यकारिणी की ओर से इस जाप का आयोजन किया गया।
अध्यक्षा बुल्लू दाधीच और राष्ट्रीय महामंत्री डॉ किरण आचार्य ने बताया कि महामृत्युंजय मंत्र अकाल मृत्यु को रोकने वाला, साहस एवं सकारात्मक ऊर्जा देने वाला होता हैं। कोरोना महामारी से बचाव के लिए महिला शक्ति ने सभी लोगों से घर घर जाप करने का आह्रान किया था जिससे देश के हर कोने में एक ही दिन और एक ही समय इस जाप का उच्चारण हुआ जिसका फेसबुक पर लाईव प्रसारण भी किया गया इससे पूरे देश में एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ।
राष्ट्रीय सचिव अनीता शर्मा जयपुर के संयोजन में इस जाप का ऑनलाइन आयोजन पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रहा था।इस अनुष्ठान को आचार्य पं. विष्णु दाधीच (टोरडी) जयपुर से फेसबुक पर लाईव करवाया गया।
.
.
.
.
.
.