तीन दिन में ही बदला बीकानेर सीएमएचओ, डॉ. चाहर होंगे नए कार्यवाहक सीएमएचओ, कुर्सी को लेकर सियासी गलियारों में चर्चा
बीकानेर@जागरूक जनता । बीकानेर सीएमएचओ की कुर्सी की अदला बदली जारी है जंहा आज एक बार फिर से इस कुर्सी पर नए सीएमएचओ के रूप में डॉ. ओमप्रकाश चाहर को जिम्मेदारी सौंपी गई है। स्वास्थ्य विभाग शासन उप सचिव संजय कुमार ने एक आदेश जारी कर शिशु रोग प्रमुख विशेषज्ञ डॉ ओमप्रकाश चाहर को कार्य व्यवस्था के तहत सीएमएचओ लगाया है। डॉ चाहर राजकीय फोर्ट डिस्पेंसरी में पोस्टेड हैं। तीन दिन पहले आरसीएचओ डॉ राजेश गुप्ता को कार्य व्यवस्था के तहत सीएमएचओ लगाया गया था। वहीं डॉ सुकुमार कश्यप को कुछ दिन पहले कार्य व्यवस्था के तहत जयपुर भेज दिया गया। ऐसे में बीकानेर में सीएमएचओ की कुर्सी को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा का बाजार आम है कि कब इस कुर्सी हिल जाए कोई पता नही जब तक स्थाई सीएमएचओ की नियुक्ति नही होगी तब तक यह कुर्सी कार्य व्यवस्था के पहाड़े में उलझी रहेगी । हालांकि इस कुर्सी की दौड़ में तत्कालीन सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा बड़े दावेदार माने जा रहे थे लेकिन उनको दरकिनार करने के पीछे सियासी दांव पेंच माना जा रहा है बताया यह भी जा रहा है कि डॉ चाहर को कल्ला खेमा लेकर आया है ।