राज्य स्तरीय विद्यार्थी अभिव्यक्ति कौशल प्रतियोगिताओं का परिणाम घोषित

राज्य स्तरीय विद्यार्थी अभिव्यक्ति कौशल प्रतियोगिताओं का परिणाम घोषित

बीकानेर@जागरूक जनता। साहित्यालंकार पंडित घनश्याम शर्मा स्मृति विद्यापीठ रतन नगर द्वारा पदमा देवी शर्मा की स्मृति में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यार्थी अभिव्यक्ति कौशल प्रतियोगिताओं का परिणाम घोषित हो गया है।
दो वर्गों में आयोजित इस प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में आयुष्मान (डीडवाना) सोहानी गहलोत (बीकानेर) मानवी गुर्जर (जसवंतगढ़) माही सिंह (छापर) क्रमशः प्रथम चार स्थानों पर चिरायु आत्रेय, देव शर्मा, अनुज जांगिड़, हिमांशु बियानी, जितेंद्र तंवर (सभी चूरू), दिव्यांशी रंगा अजमेर, दर्शन कुमार मोमासर, युवराज धुवरिया सुजानगढ़ एवं भास्कर जोशी ब्यावर पांचवे स्थान पर रहे।

इसी तरह वरिष्ठ वर्ग में कनिष्का चैधरी बीकानेर, युवराज श्रीगंगानगर, अर्जिता जैन अजमेर, रुचि वर्मा घांघु प्रथम चार स्थानों पर एवं पलक गहलोत, सिमरन पंवार, तनिष्का तोषण (सभी चूरु), कौटिल्य पारीक सीकर, शौर्य महर्षि व कृतिका सोनी रतनगढ़, नूतन गुर्जर बिदासर, पियूष पारीक सालासर एवं निशा शर्मा श्री डूंगरगढ़ पांचवें स्थान पर रहे।
प्रतियोगिता संयोजक डॉ. राधा किशन सोनी ने बताया कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु राज्य में लागू जन अनुशासन पखवाड़े में विद्यार्थियों को व्यस्त रखने एवं उन्हें अभिव्यक्ति का उचित मंच प्रदान करने के लिए राज्य स्तर पर टाबरा री जाजम अभिव्यक्ति कौशल ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कनिष्ठ वर्ग में 1 से 5 एवं वरिष्ठ वर्ग में 6 से 8 तक के विद्यार्थियों को शामिल किया गया था। इस प्रतियोगिता में चूरू, सीकर, बीकानेर, नागौर, जोधपुर, पाली, गंगानगर, हनुमानगढ़, सवाई माधोपुर, अजमेर जिले के 167 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

आयोजक संस्था के डॉ. वेद प्रकाश शर्मा के अनुसार प्रथम चार स्थानों पर रहने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः रुपए 751, 551, 251 एवं 151 तथा पांचवें स्थान पर रहे प्रतिभागियों को क्रमश 101 का नगद पुरस्कार उत्कृष्टता प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...