कोविड वैक्सीनेशन के लिए बनाती है ऑटो डिसएबल व विशेष सीरिंज
जोधपुर। केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत व नगर निगम महापौर दक्षिण वनीता सेठ ने इस्कॉन सर्जिकल लिमिटेड, जो कोविड वैक्सीनेशन के लिए ऑटो डिसएबल व विशेष सीरिंज बनाती है, का दौरा किया। शेखावत ने फैक्ट्रीविजिट के दौरान सीरिंज उत्पादन की संपूर्ण प्रक्रिया को देखकर विभिन्न बिन्दुओं व उत्पादन क्षमता पर चर्चा की। इस्कॉन सर्जिकल के एनके जैन ने बताया कि भारत में सिर्फ दो ही कंपनियां 0.5 एमएल डिसएबल सीरिंज बनाती है। कोविड महामारी व मांग को देखते हुए पिछले 3 माह में संस्थान ने उत्पादन क्षमता को दोगुना किया है ताकि अधिकाधिक लोगों को सीरिंज पहुंच सके। इस दौरान नरेन्द्र जैन, महेन्द्र जैन, संदीप भण्डारी, नितिन जैन, ऋ षभ जैन, पूर्व महापौर घनश्याम औझा व पूर्व उपमहापौर देवेंद्र सालेचा उपस्तिथ थे
.
.
..
.
.