ऊर्जा मंत्री ने मुक्ति संस्थान के कोरोना जागरूकता पोस्टर का किया विमोचन,संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए गाइडलाइन की शत-प्रतिशत पालना जरूरी-डाॅ. कल्ला

ऊर्जा मंत्री ने मुक्ति संस्थान के कोरोना जागरूकता पोस्टर का किया विमोचन,संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए गाइडलाइन की शत-प्रतिशत पालना जरूरी-डाॅ. कल्ला

बीकानेर@जागरूक जनता। ऊर्जा एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डाॅ. बी.डी. कल्ला ने मुक्ति संस्थान द्वारा प्रकाशित करवाए गए कोरोना जागरूकता पोस्टर का मंगलवार को विमोचन किया।
ब्रह्म बगीची परिसर में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. कल्ला ने कहा कि प्रभावी कोविड प्रबन्धन के लिए राज्य सरकार पूर्णतः संकल्पबद्ध है। इससे बचाव के लिए प्रत्येक व्यक्ति को भी सतर्क रहना होगा। सभी ‘दो गज दूरी, मास्क है जरूरी’ का ध्यान रखें। कोरोना गाईडलाईन की पूरी तरह से पालना करके ही संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सकता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत प्रदेश में कोरोना की स्थिति से सम्बन्धित समीक्षा नियमित करते हैं।
डॉ. कल्ला ने कहा कि सरकार द्वारा लागू जन अनुशासन पखवाड़ा और लाॅकडाउन आदि के फलस्वरूप कोरोना के नए और एक्टिव केस लगातार कम हो रहे हैं। सरकार द्वारा 8 जून तक त्रिस्तरीय जन अनुशासन लॉक डाउन लागू किया गया है। प्रत्येक व्यक्ति इस गाइडलाइन को माने और बेवजह घरों से बाहर ना निकलें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति वैक्सीनेशन करवाएं। यह कोरोना के विरूद्ध सुरक्षा चक्र है। उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के पंजीकरण की भी अपील की।

डाॅ. कल्ला ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल के दौरान पीबीएम अस्पताल के सुदृढ़ीकरण का विशेष ध्यान दिया जा रहा है। आज पीबीएम में 750 बैड आॅक्सीजन युक्त हैं। इसी क्रम में 400 नए ऑक्सीजन युक्त बैड शीघ्र तैयार किए जाएंगे। सैटेलाइट अस्पताल में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट बनाया जा रहा है। इसके लिए विधायक कोष से 45.32 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। कोरोना काल में गरीब और असहाय लोगों के लिए खाद्य सामग्री हेतु 50 लाख रुपये स्वीकृत किए गए। युवाओं के टीकाकरण के लिए तीन करोड़ रुपये दिए गए। उन्होंने कहा कि इन सभी प्रयासों के साथ स्वयंसेवी संस्थाओं की भागीदारी भी सराहनीय है। मुक्ति संस्थान द्वारा जागरुकता से संबंधित गतिविधियां सतत रूप से आयोजित की जाती रही हैं।

मुक्ति संस्थान के अध्यक्ष हीरालाल हर्ष ने कहा कि संस्था सदैव सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्य करती रही है। कोरोना संक्रमण की वर्तमान परिस्थितियों में भी संस्था द्वारा जागरुकता की मुहिम जन-जन तक पहुँचाने के प्रयास हो रहे हैं।
सचिव राजेन्द्र जोशी ने कहा कि मुक्ति संस्थान द्वारा कोरोना काल में ऑनलाइन माध्यमों से जागरुकता की गतिविधियां संचालित की गई। बीकानेर स्थापना दिवस पर शहर के विकास के मद्देनजर जनप्रतिनिधियों, उद्योगपतियों, शिक्षाविदों तथा समाज के प्रबुद्ध जनों का साझा संवाद किया गया। कोरोना जागरुकता के मद्देनजर पूर्व में भी विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। समन्वयक रवि पारीक ने आभार जताया। इस दौरान बृज गोपाल जोशी, मार्कण्डेय पुरोहित आदि मौजूद रहे।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...