कोरोना की तीसरी लहर से अभी से सावचेत रहना होगा-भाटी

कोरोना की तीसरी लहर से अभी से सावचेत रहना होगा-भाटी

बीकानेर@जागरूक जनता। उच्च शिक्षा मंत्री  भंवर सिंह भाटी ने कोविड-19 महामारी से बचाव को लेकर अपने विधानसभा क्षेत्र श्रीकोलायत के उपस्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया व ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ग्राम स्तरीय निगरानी एवं सतर्कता समिति के सदस्यों से संवाद किया। उन्होंने आमजन को कोरोना महामारी से सावचेत किया और चिकित्सकों से कोविड-19 के बारे में फीडबैक लिया।
उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने सोमवार को सेवड़ा, उपस्वस्थ्य केंद्र नगरासर, ग्राम पंचायत देवड़ो की ढाणी, ग्राम पंचायत शम्भू का भूर्ज, ग्राम पंचायत पैथडो की ढाणी, ग्राम पंचायत गिराजसर, उपस्वास्थ केंद्र ग्रान्धी, उपस्वास्थ केंद्र मंडाल चारणान व उपस्वास्थ केंद्र गोविंदसर में कोविड-19 के उपचार के लिए राज्य सरकार द्वारा किए प्रबंध की ग्रामीणों को जानकारी दी और चिकित्सालयों के स्टाॅफ को मास्क, पीपीई किट, सेनेटाइजर आदि भंेट किए।
भाटी ने कहा कि कोलायत विधानसभा क्षेत्र के जो बडे़ चिकित्सालय है, उनकी मांग के अनुरूप चिकित्सा संसाधन उपलब्ध कराने के लिए विधायक निधि कोष से 39 लाख रूपये स्वीकृत किए है। शीघ्र ही इस राशि से चिकित्सा उपकरण उपलब्ध होे जायेंगे। इसके अलावा कोलायत, देशनोक, बज्जू के भामाशाहों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आॅक्सीजन कंसंट्रेटर, पल्स आॅक्सीमीटर सुलभ कराएं है। उन्होंने बताया कि आज प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 10-10 आॅक्सीजन कंसंट्रेटर की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने के कहा कि चिकित्सालयों में रोगियों को उपचार सही ढंग से हो, इसकी व्यवस्था करने में कोई कमी नहीं रखी जाएगी।

भाटी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के राजकीय चिकित्सालयों को कोरोना उपचार के मद्देनजर चिकित्सा उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने बताया कि कोलायत विधानसभा क्षेत्र के 6 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में विधायक निधि कोष से 6 एम्बुलेंस स्वीकृत की गई है, जिस पर 85 लाख 50 हजार रूपये खर्च होंगे।  
टीकाकरण सुरक्षा चक्र
उच्च शिक्षा मंत्री ने महामारी से बचाव के लिए आमजन से सहयोग का आह्वान किया और कहा कि हमें स्वयं को सतर्क होने की जरूरत है। उन्होंने कोर कमेटी के सदस्यों से कहा कि क्षेत्र को कोरोना मुक्त करने के लिए उनके द्वारा आमजन को समझाईश की जाए। उन्होंने कहा कि बेहतरीन प्रबंधन एवं जागरूकता से ही कोरोना से जीत सकेंगे। अतः कोई भी अनावश्यक रूप से घरों से बाहर ना निकलें। ग्राम पंचायत के वार्डों व ढ़ाणियों में नियमित रूप से सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव ग्राम पंचायत करवाएं। उन्होंने कहा कि सामाजिक कार्यों में भीड़भाड़ से बचे। उन्होंने क्षेत्र में टीकाकरण के बारे में जानकारी ली और कहा कि आमजन को समझाइश करें कि कोरोना का टीका उनके बेहतर स्वास्थ्य व जीवन के लिए सुरक्षा चक्र है।

डोर-टू-डोर सर्वे बेहद महत्वपूर्ण

उच्च शिक्षा मंत्री ने कोर कमेटी के सदस्यों से कहा कि कोरोना के संभावित रोगियों की प्रारंभिक स्तर पर पहचान करने और इन्हें आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के हिसाब से डोर टू डोर सर्वे बेहद महत्वपूर्ण है। कमेटी के सभी सदस्य और संबंधित अधिकारी इसकी नियमित मोनिटरिंग करें तथा यह सुनिश्चित करें कि आईएलआई प्रकृति के मरीजों को तत्काल दवाइयां मिलें। उन्होंने उपस्थित उपखण्ड अधिकारी को निर्देश दिए कि उपखण्ड में इसके लिए अधिक से अधिक टीमें गठित करनी पडे़ तो की जाए तथा ये टीम प्रत्येक घर तक पहुंचें।
उन्होंने दौरे के दौरान कहा कि प्रत्येक क्षेत्र में अगले दस-बारह दिन अत्यधिक सतर्कता बरती जाए। उपखण्ड के सभी अधिकारी सतर्क रहें। साथ ही ग्रामीणों की भी जिम्मेदारी है कि वे कोरोना की जारी गाइड लाइन की स्वयं पालना करते हुए दूसरों को भी इसकी पालना के लिए प्रेरित करे। उन्होंने कोरोना की तीसरी लहर से सतर्क रहने पर जोर दिया और कहा कि ग्राम स्तरीय कोर कमेटी के अनुभव व समझ से जागरूकता व सतर्कता से तीसरी चरण में बच्चों को संक्रमित होने से बचाया जा सकता है।
इस दौरान कोलायत एसडीएम प्रदीप चाहर, बज्जू एसडीएम जयपाल सिंह, तहसीलदार हरि सिंह, तहसीलदार बाबूलाल रेगर, सीबीईओ मूल सिंह, अतिरिक्त विकास अधिकारी अमर सिंह, ब्लाॅक मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनिल वर्मा, सरपंच नगरासर सगताराम पूनिया, सरपंच गिराजसर जैत सिंह भाटी, सरपंच शिंभू का भूर्ज हड़मान सिंह, सरपंच पैथरो की ढाणी स्वरूप सिंह, झंवरलाल सेठिया, जिला परिषद सदस्य मोहनदान चारण, पंचायत समिति सदस्य मदनलाल पुरोहित, सरपंच मंडाल शिवलाल मेघवाल, सरपंच गोविंदसर रामूराम लखेसर, पूर्व सरपंच दियातरा खेमाराम मेघवाल, रूपाराम मेघवाल, ठा. पोल सिंह, अशोक मेघवाल  आदि उपस्थित रहे।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...