निदेशक डा. मधूसूदन मालानी ने किया विधिवत पूजन
पिलानी @ जागरूक जनता। कोरोना महामारी की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी कारण आ रही परेशानियों को देखते हुए आज पिलानी के बिरला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का भूमि पूजन किया गया। भूमिपूजन अस्पताल के निदेशक डॉ. मधुसूदन मालानी के करकमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। कोरोना की दूसरी लहर में आक्सीजन की भारी कमी के कारण हो रही परेशानी को देखते हुए डा. मालानी ने उठाया है। यह कदम इस प्लांट से न केवल पिलानी बल्कि पूरे झुंझुनू जिले सहित आसपास के क्षेत्र को फायदा मिलेगा।
उल्लेखनीय है कि डा. मधूसूदन मालानी मुम्बई से पिछले कई दिनों से आकर पिलानी में सेवा दे रहे है। उन्होंने पिलानी में कई तरह के सामाजिक कार्य जैसे गाँव-गाँव में ब्लड केम्प, महिलाओं में होने वाली अधिकतर बिमारी अमोनिया के निशुल्क केम्प व स्कूलों में स्पोर्ट्स किट्स देना, स्वच्छता के लिए जागरूक करना और राशन का समान देना, निःशुल्क भोजन वितरण करना जैसे अनेक कार्य कर रहे है, इससे क्षेत्र के लोगों को काफी फायदा पहुंचा है। डा. मालानी का एक ही उद्देश्य है इस सकंट के समय अधिक से अधिक लोगों की मदद की जाए। उन्होंने अपील की है कि देश में सकंट के समय सब लोग जरूरतमंद लोगों की मदद करें ताकि इस मुश्किल समय पर विजय पाई जा सके।
रिपोर्ट- दीपक सैनी
.
.
.
.
.