लेडी सिंघम चन्द्रा की रणनीति पड़ी पंजाब के तस्करों पर भारी,नाकाबंदी तोड़ भाग रहे तीन तस्कर कोलायत पुलिस के चढ़े हत्थे, पढ़े खबर

  • लेडी सिंघम चन्द्रा की रणनीति पड़ी पंजाब के तस्करों पर भारी
  • नाकाबंदी तोड़ भाग रहे तीन तस्कर कोलायत पुलिस के चढ़े हत्थे
  • लग्जरी कार सहित भारी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त बरामद

-नारायण उपाध्याय

बीकानेर@जागरूक जनता । पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार के तहत बीकानेर की पहली महिला एसपी प्रीति चन्द्रा के निर्देशन में कोलायत पुलिस ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है । जिसमे पुलिस ने पंजाब के तीन तस्करों को दबोच कर भारी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त के साथ एक कार को जब्त किया है । एसपी चन्द्रा ने जब से बीकानेर एसपी का पदभार सम्भाला है, तभी से उन्होंने जिले के तमाम थानाधिकारियों को सख्त हिदायत दे रखी है,वे अपने थाना क्षेत्र में क्विक पुलिसिंग मोड़ पर रहे । उन्हें कभी भी नाकाबन्दी के आदेश दिए जा सकते हैं।
इसी क्रम में गुरुवार को अचानक एसपी चन्द्रा ने कोलायत पुलिस को नाकाबंदी के आदेश दिए,तत्काल इसकी पालना में थानाधिकारी अजय कुमार उनि मय टीम द्वारा हाइवे पर नाकाबन्दी की गई । इस दौरान एक सफेद रंग की लग्जरी कार फलौदी की तरफ से आयी, जिसको पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया, लेकिन शातिर कार ड्राइवर नाकाबन्दी को तोड़ कर गाड़ी को टेचरी फांटा एनएच 11 की तरफ भगाकर ले गया,जिस पर थानाधिकारी मय पुलिस टीम ने पीछा किया तो गाड़ी सवार ड्राइवर ने अपनी गाड़ी को एनएच 11 से उतार कर कच्चे रास्ते पर उतार दी । लेकिन साये की तरह पीछे पड़ी पुलिस टीम ने कच्चे रास्ते पर गाड़ी का पीछा किया तो गफलत में कार चालक द्वारा कार को झाड़ियों के बीच से एक खदान के बड़े गड्डे में पटक दिया जिस पर गाड़ी बन्द हो गयी, और गनीमत यह रही कि हादसा होते होते बच गया । इस दौरान पुलिस टीम को कार में सवार तीन तस्कर मिले, जिनको कार सहित बाहर निकाला गया । इस दौरान कार की तलाशी में 85 किलो अवैध डोडा पोस्त मिला, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया । वंही पकड़े गए तस्करों की पहचान सुरेन्द्र कुमार पुत्र रामनारायण जाति कुम्हार उम्र 28 साल,सुभाष चन्द पुत्र अमरसिंह जाति कुम्हार उम्र 24 साल निवासी बरयामखेडा,राय सिंह पुत्र ओम प्रकाश जाति जाट उम्र 26 साल निवासी ढिंगावाली,फाजिल्का पंजाब के रूप में हुई है । कार एसएक्स 4 को जब्त कर टोचन की मदद से थाना पर लाया गया । पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच भजन लाल उनि,थानाधिकारी पुलिस थाना गजनेर को सौंप दी है । वंही पकड़े गए आरोपियों का पीसी रिमाण्ड लिया जाकर आगे की कार्रवाही की जावेगी ।

कार्यवाही को अंजाम देने वाली पुलिस टीम

इस पूरी कार्रवाही में शामिल पुलिस टीम में थानाधिकारी अजय कुमार उनि, मय हेडकांस्टेबल दौलतराम, कॉन्स्टेबल सोमराज,महेश कुमार की अहम भूमिका रही । बताया जा रहा है कि थाना कोलायत द्वारा अवैध नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस पॉलीसी के आधार पर आगे भी कार्रवाही जारी रखी जावेगी ।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

विधान सभा अध्‍यक्ष श्री देवनानी और मुख्‍यमंत्री श्री शर्मा की मुलाकात

श्री देवनानी ने मुख्‍यमंत्री को भारत विभाजन का दंश...

प्रदेश में डीएपी, एसएसपी व एनपीके बुवाई के लिए पर्याप्तः कृषि विभाग

राज्य सरकार डीएपी आपूर्ति बढाने के लिए निरन्तर प्रयासरत जयपुर।...

आईएचआईटीसी में ज्यादा से ज्यादा कृषकों को दिया जाये प्रशिक्षण: श्री राजन विशाल

जयपुर। शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी श्री राजन विशाल...

यूईएम जयपुर ने “अंतर्राष्ट्रीय उद्योग संस्थान मीट (आईआईआईएम) – सिनर्जी समिट 2024” की मेजबानी की

यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यूईएम), जयपुर ने संयुक्त...