अनूठी पहल : कोरोनाकाल में दिशा क्लासेज की ऑनलाइन निःशुल्क क्लासेज को लेकर विद्यार्थियों में बढ़ा क्रेज, यंहा करें सपंर्क

अनूठी पहल : कोरोनाकाल में दिशा क्लासेज की ऑनलाइन निःशुल्क क्लासेज को लेकर विद्यार्थियों में बढ़ा क्रेज, यंहा करें सपंर्क

-गणेश सेवग
बीकानेर@जागरूक जनता । कोरोना माहमारी ने देश मे शिक्षण व्यवस्था को पूरी तरह जमीदोंज करके रख दिया है । जिस तरह से यह वायरस तेजी से फैलता जा रहा है वैसे ही बच्चों के अभिभावकों की शिक्षा को लेकर चिंताएं भी दिनों दिन बढ़ती जा रही है । जंहा NEET/आईआईटी की तैयारी करने वाले बच्चों को कोरोना काल मे स्कूल कोचिंग बंद होने के कारण कई समस्याओं जैसे कोर्स पुरा ना होना या टॉपिक समझ नहीं आना से अवसाद मे है । ऐसी स्थिति मे उन्हें बड़ी फीस देने के बाद भी वह सुविधाएं नहीं मिल रही जिसकी वजह से वे ज्यादा परेशान है। लेकिन अब इन सबसे घबराने की चिंता नही है बीकानेर में दिशा क्लासेज ने बड़ी पहल करते हुए निःशुल्क ऑनलाइन क्लासेज की व्यवस्था की  है । दिशा क्लासेज के रितेश सर ने बताया कोरोना माहमारी में हमने अभिभावकों व छात्र-छात्राओं को शिक्षा से जुड़ी समस्याओं से झुझते देखा तो ऑनलाइन निःशुल्क क्लासेज के द्वारा राहत देने की कोशिश की गई जिस पर हमारे इस प्रयास की काफी सराहना हो रही है । रितेश सर ने बताया कि साथ ही ऐसे परिवार जो कोरोना के कारण अपनी जॉब गँवा चुके है उनके बच्चो को भी निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध करवाने की व्यवस्था कर रहे है । रितेश सर ने बताया फिजिक्स एक ऐसा विषय है जो bio and Maths दोनों विषय के विद्यार्थियों के लिए एक चुनौती रहता है । ऐसे में दिशा क्लासेज द्वारा चलाई जा रही निःशुल्क क्लासेज विद्यार्थियों के लिए मील का पत्थर साबित होगी । अगर आप के आस-पास इस सब्जेक्ट से जुड़ा कोई विद्यार्थी हो तो उसे रितेश सर की निःशुल्क दिशा क्लासेज के बारे में जरूर बताएं ताकि कोरोनाकाल के संकट के दौर में बचत के साथ- साथ अच्छी एजुकेशन का लाभ जरूरतमंद को मिल सके । बता दें, दिशा क्लासेज बीकानेर की पहली निःशुल्क क्लासेज है जो कोरोनाकाल में इस तरह की सेवा दे रही है । निःशुल्क क्लासेज जॉइन करने के लिए
Mob:-9782436566 (whats app) Mail id- [email protected] पर संपर्क करें ।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन एमपी इकाई संगठन को मजबूती के होंगे प्रयास

जागरूक जनता नेटवर्क @ इंदौर। अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन मध्य...