Media टायकून वी बी जैन ने विकलांग बच्चों संग झण्डा फहरा रचा इतिहास

  • प्रथम वूमेंस ओलिंपिक्स में स्कूल छात्रों की माताओं ने भाग ले किया बचपन को याद
  • डब्ल्यूपीएल क्रिकेटर खुशाली यादव ने किया वूमेंस ओलिंपिक्स का किया भव्य उदघाटन

जयपुर। जय मां सरस्वती विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में इस बार गणतंत्र दिवस समारोह ऐतिहासिक रूप से मनाया गया। पहली बार आयोजित वूमेंस ओलिंपिक्स में स्कूल छात्रों की माताओं ने भाग ले बचपन को याद किया। गुजरात की डब्ल्यूपीएल क्रिकेटर खुशाली यादव ने वूमेंस ओलिंपिक्स का भव्य उदघाटन किया। राजीव नगर गार्डन हसनपुरा में साहस अवॉर्ड फाउंडेशन के डेंजेल नाजरेथ और टीम तथा मैजिक बस इण्डिया फाउंडेशन की संस्थापक नीलिमा अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में मुस्कान, बिन्दु, अनीता, दिव्या, कुलदीप स्कूल छात्रों की माताओं की चम्मच निम्बू दौड़, बैलून पॉपिंग गेम, रिंग हुपला गेम, उल्टी दौड़ प्रतियोगिता में रेफरी बने। पूरा राजीव गार्डन, माताओं के उत्साह और छात्रों के उत्साहवर्धन से गूंज रहा था। इस प्रतियोगिता में हिन्दू मुस्लिम सहित सभी धर्मों की महिलाओं ने भाग ले सामाजिक समरसता का बहुत सराहनीय उदाहरण पेश किया। इन सभी विजेता और प्रतिभागी माताओं को स्कूल ने गणतंत्र दिवस समारोह में शानदार ट्रॉफी, कप और मोमेंटो से सम्मानित किया तो माताओं और छात्रों के चेहरों की खुशी और तालियों की गड़गड़ाहट देखने लाइक थी।

साहस अवॉर्ड फाउंडेशन संस्थापक डेंजेल नाजरेथ, यशवर्धिनि चौहान, मीना राजपूत, सेजल डीडवानिया को दिल्ली में अहसास चेरिटेबल ट्रस्ट ने गणतंत्र दिवस समारोह की पूर्व संध्या पर भव्य समारोह में स्पेशल ओलंपिक्स भारत अध्यक्ष मल्लिका नड्डा ने राष्ट्रीय सेवा सम्मान 2026 अवॉर्ड दे सम्मानित किया और जय मां सरस्वती विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल हसनपुरा के गणतंत्र दिवस समारोह में शुभ कामना सन्देश भेज प्रथम वूमेंस ओलिंपिक्स की विजेता/प्रतिभागी माताओं को बधाई और शुभकामनाएं दी। स्कूल में मीडिया टायकून समाजसेवी वी बी जैन ने ऑटिज्म विकलांग बच्चों संग झण्डा फहरा कर देश के सभी नागरिकों को समान और सम्मानजनक अधिकार होने का सन्देश विश्व को दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि वी बी जैन ने तिरंगे झंडे को सैल्यूट करते हुए कहा कि प्रत्येक भारतवासी का कर्तव्य है कि वह आपस में समानता से भाई चारे के साथ मिलजुलकर रहे और भारत की ख्याति सम्पूर्ण विश्व में फैलाए।

छात्रों को कोर्स किताबों से पढ़ ज्ञान प्राप्त कर जीवन में सफल व्यक्ति बनने की टिप्स दी। विशिष्ठ अतिथि यशवर्धिनी चौहान ने सत्य बोलने का आवाहन करते हुए कहा कि यदि व्यक्ति दस साल तक सत्य बोले तो उसकी वाणी सिद्ध हो जाती है। कुशल मंच संचालन रूप सिंह राठौड़, टिया डीडवानिया ने किया। जावेद अली, मीना बिष्ट, रीना रॉबर्ट ने सम्पूर्ण समारोह का कुशल प्रबंधन किया। स्कूल डॉयरेक्टर कैलाश सैनी, सचिव संजय देवेन्द्र सैनी ने अतिथियों का शॉल, स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया।

स्कूल प्रिंसीपल विजय लक्ष्मी सैनी ने सभी का आभार व्यक्त किया। साहस अवॉर्ड फाउंडेशन संस्थापक डेंजेल नाजरेथ, समीर परमार, सेजल, टिया डीडवानिया, यशवर्धिनि चौहान होप ऑफ कलर्स, मीना राजपूत लक्ष्य फाउंडेशन, डॉ ऋतुराज शर्मा, भारतीय मसीह समाज सचिव जॉन रॉबिंसन, एक्सईएन विद्युत विभाग अरविन्द कुमार, अर्चना भार्गव, प्रवासी संघ अध्यक्ष भीम सिंह कासनिया, राम यादव, ए बी पॉल, ईश्वर नारायण बुनकर राजधारा कॉलोनाइजर्स, जनशक्ति विकास फाउंडेशन संस्थापक अध्यक्ष मीडिया टायकून वी बी जैन ने स्कूली छात्रों, माताओं और स्कूल स्टॉफ को कम्बल और शॉल दे सम्मानित किया। स्कूल प्रबंधन ने सभी को लड्डू बांटे।

जागरूक जनता व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें
https://whatsapp.com/channel/0029VabCX4VDOQIUcf0b4w14
जागरूक जनता WhatsApp Group को Join करें…
https://chat.whatsapp.com/I7ImEiiBWrJIRP9LTTv2hG

www.jagrukjanta.net

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

941 शिविरों में लाखों ग्रामीणों को मिला 13 विभागों की योजनाओं का लाभ और जानकारी

मुख्यमंत्री की पहल: ग्राम उत्थान शिविरों से उमड़ा खुशहाली...

Jagruk Janta Hindi News Paper 28 January 2026

Jagruk Janta 28 January2026Download जागरूक जनता व्हाट्सएप चैनल को फॉलो...

विधायक ऋतु बनावत CBI जांच का नारा ल‍िखी साड़ी पहन व‍िरोध जताते हुए व‍िधनासभा पहुंचीं

न‍िर्दलीय व‍िधायक ऋतु बनावत ने व‍िधायक न‍िध‍ि में लगे...