विधायक ऋतु बनावत CBI जांच का नारा ल‍िखी साड़ी पहन व‍िरोध जताते हुए व‍िधनासभा पहुंचीं

न‍िर्दलीय व‍िधायक ऋतु बनावत ने व‍िधायक न‍िध‍ि में लगे भ्रष्‍टाचार मामले पर सीबीआई जांच की मांग की. अनोखे तरीके से व‍िरोध जताते हुए व‍िधानसभा पहुंचीं.

राजस्‍थान के बयाना से निर्दलीय व‍िधायक ऋतु बनावत बजट सत्र के पहले द‍िन व‍िधानसभा पहुंचीं. सीबीआई जांच ल‍िखी हुई साड़ी पहनी थीं. व‍िधायक न‍िधि में भ्रष्‍टाचार के लगे आरोप पर ऋतु बनावत ने कहा, “भ्रष्टाचार का मुझ पर जो आरोप लगा, उसकी जांच CBI से कराई जाए. अगर CBI से जांच न कराया जाए तो हाई कोर्ट के सिटिंग जज से इसकी जांच होनी चाहिए.”

“जनता का विश्वास डगमगाने लगा”
उन्होंने कहा कि राजस्थान के इतिहास में यह पहली बार हुआ, जिसके कारण राजस्थान की जनता का अपने जनप्रतिनिधियों पर विश्वास डगमगाने लगा है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के लिए यह जरूरी है कि जनता का विश्वास अपने जनप्रतिनिधियों पर रहे. ऋतु बनावत ने कहा कि दूध का दूध और पानी का पानी तभी हो पाएगा, जब इस मामले में आरोप लगाने वाले व्यक्ति की मंशा साफ हो सके.

“कोई सबूत नहीं है”
उन्होंने कहा कि कोई सबूत मामले को उजागर करने वाले व्यक्ति के पास नहीं है. ऋतु बनावत ने सवाल उठाते हुए कहा कि डील का मतलब क्या होता है? उन्होंने भारत और यूरोपीय कमीशन के बीच हुई डील का जिक्र करते हुए कहा कि डील का मतलब यह होता है कि या तो कोई एग्रीमेंट हुआ या कोई टोकन मनी दी गई हो.

“मेरी छवि धूमिल करने की कोशिश”
उन्होंने कहा, “मामले में कहीं कोई एग्रीमेंट साइन नहीं हुआ न कोई लेटर दिया गया, न कोई पैसा दिया गया, लेकिन कुछ लोग अपना अड़ियल रवैया अपनाते हुए लगातार मेरी छवि को धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं, जो व्यक्ति मिलने आया था, उसने खुद कहा कि वह तो 6 महीने से पीछे लग रहा था, जब वह मेरे पास आया और उसने वीडियो रिकॉर्डिंग की बात कही तो मैं यह जानना चाहती हूं कि वह कितने लोगों के पास गया? कितने लोगों की रिकॉर्डिंग थी, और उसे रिकॉर्डिंग में क्या रहा? जब मेरे पास वह व्यक्ति आया तो उसने 55 लोगों से बात का हवाला दिया था.”

“CBI जांच में मामले का खुलासा होगा”
रितु बनावत ने कहा, “जब सीबीआई से जांच होगी, तब भी इस मामले में सही खुलासा हो सकेगा. अन्यथा यह ब्लैकमेलिंग का खेल चलता रहेगा. मैं इस मामले को जनता के सामने रखना चाहती हूं, और जनता भी समझ रही है कि किस तरह का खेल उनके जनप्रतिनिधियों के साथ किया जा रहा है. मैं इसीलिए यह कपड़े पहन कर आई हूं कि मामला सबके सामने रखा जा सके. जब तक मुझे न्याय नहीं मिलेगा, मैं लगातार सबके सामने रखूंगी.”

जागरूक जनता व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें
https://whatsapp.com/channel/0029VabCX4VDOQIUcf0b4w14
जागरूक जनता WhatsApp Group को Join करें…
https://chat.whatsapp.com/I7ImEiiBWrJIRP9LTTv2hG

www.jagrukjanta.net

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Jagruk Janta Hindi News Paper 28 January 2026

Jagruk Janta 28 January2026Download जागरूक जनता व्हाट्सएप चैनल को फॉलो...

सदन और आसन की गरिमा को बनाये रखे:- देवनानी

सदन शांतिपूर्वक, नियमों और परम्पराओं से चलने पर बनी...

सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय, जयपुर के अनिल सैनी सम्मानित

जयपुर। सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय, जयपुर में कार्यरत अनिल...