निर्दलीय विधायक ऋतु बनावत ने विधायक निधि में लगे भ्रष्टाचार मामले पर सीबीआई जांच की मांग की. अनोखे तरीके से विरोध जताते हुए विधानसभा पहुंचीं.

राजस्थान के बयाना से निर्दलीय विधायक ऋतु बनावत बजट सत्र के पहले दिन विधानसभा पहुंचीं. सीबीआई जांच लिखी हुई साड़ी पहनी थीं. विधायक निधि में भ्रष्टाचार के लगे आरोप पर ऋतु बनावत ने कहा, “भ्रष्टाचार का मुझ पर जो आरोप लगा, उसकी जांच CBI से कराई जाए. अगर CBI से जांच न कराया जाए तो हाई कोर्ट के सिटिंग जज से इसकी जांच होनी चाहिए.”
“जनता का विश्वास डगमगाने लगा”
उन्होंने कहा कि राजस्थान के इतिहास में यह पहली बार हुआ, जिसके कारण राजस्थान की जनता का अपने जनप्रतिनिधियों पर विश्वास डगमगाने लगा है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के लिए यह जरूरी है कि जनता का विश्वास अपने जनप्रतिनिधियों पर रहे. ऋतु बनावत ने कहा कि दूध का दूध और पानी का पानी तभी हो पाएगा, जब इस मामले में आरोप लगाने वाले व्यक्ति की मंशा साफ हो सके.
“कोई सबूत नहीं है”
उन्होंने कहा कि कोई सबूत मामले को उजागर करने वाले व्यक्ति के पास नहीं है. ऋतु बनावत ने सवाल उठाते हुए कहा कि डील का मतलब क्या होता है? उन्होंने भारत और यूरोपीय कमीशन के बीच हुई डील का जिक्र करते हुए कहा कि डील का मतलब यह होता है कि या तो कोई एग्रीमेंट हुआ या कोई टोकन मनी दी गई हो.
“मेरी छवि धूमिल करने की कोशिश”
उन्होंने कहा, “मामले में कहीं कोई एग्रीमेंट साइन नहीं हुआ न कोई लेटर दिया गया, न कोई पैसा दिया गया, लेकिन कुछ लोग अपना अड़ियल रवैया अपनाते हुए लगातार मेरी छवि को धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं, जो व्यक्ति मिलने आया था, उसने खुद कहा कि वह तो 6 महीने से पीछे लग रहा था, जब वह मेरे पास आया और उसने वीडियो रिकॉर्डिंग की बात कही तो मैं यह जानना चाहती हूं कि वह कितने लोगों के पास गया? कितने लोगों की रिकॉर्डिंग थी, और उसे रिकॉर्डिंग में क्या रहा? जब मेरे पास वह व्यक्ति आया तो उसने 55 लोगों से बात का हवाला दिया था.”
“CBI जांच में मामले का खुलासा होगा”
रितु बनावत ने कहा, “जब सीबीआई से जांच होगी, तब भी इस मामले में सही खुलासा हो सकेगा. अन्यथा यह ब्लैकमेलिंग का खेल चलता रहेगा. मैं इस मामले को जनता के सामने रखना चाहती हूं, और जनता भी समझ रही है कि किस तरह का खेल उनके जनप्रतिनिधियों के साथ किया जा रहा है. मैं इसीलिए यह कपड़े पहन कर आई हूं कि मामला सबके सामने रखा जा सके. जब तक मुझे न्याय नहीं मिलेगा, मैं लगातार सबके सामने रखूंगी.”

जागरूक जनता व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें
https://whatsapp.com/channel/0029VabCX4VDOQIUcf0b4w14
जागरूक जनता WhatsApp Group को Join करें…
https://chat.whatsapp.com/I7ImEiiBWrJIRP9LTTv2hG


