कंपनी का यह इश्यू 22 दिसंबर 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 24 दिसंबर 2025 को बंद होगा। QIB, NII और रिटेल तीनों कैटेगरी के निवेशक इसमेंआवेदन कर सकेंगे। ग्रेमार्केट मेंकंपनी के शेयर ₹21 प्रीमियम पर उपलब्ध है।

जयपुर. श्याम धानी इंडस्ट्रीज लिमिटेड अपना एसएमई आईपीओ लेकर आ रही है। कंपनी इस इश्यूके जरिए कुल ₹38.49 करोड़ जुटानेकी योजना बना रही है। यह आईपीओ एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्मपर लिस्ट होगा। IPO का प्राइस बैंड ₹65 से₹70 प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी का यह इश्यू 22 दिसंबर 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 24 दिसंबर 2025 को बंद होगा। QIB, NII और रिटेल तीनों कैटेगरी के निवेशक इसमें आवेदन कर सकेंगे। ग्रेमार्केट मेंकंपनी के शेयर ₹21 प्रीमियम पर उपलब्ध है।
क्या हैडिटेल
श्याम धानी इंडस्ट्रीज लिमिटेड का IPO बुक बिल्ड इश्यूहै, जिसमेंपूरा पैसा फ्रेश इश्यूके जरिए जुटाया जाएगा। इस IPO मेंरिटेल निवेशकों के लिए 35%, QIB के लिए 50% और HNI निवेशकों के लिए 15% कोटा तय किया गया है। IPO का अलॉटमेंट 26 दिसंबर 2025 को फाइनल होनेकी उम्मीद है, जबकि शेयरों की लिस्टिंग 30 दिसंबर 2025 को NSE पर होगी। फेस वैल्यू₹10 प्रति शेयर रखी गई है। SME सेगमेंट मेंयह इश्यूमध्यम आकार का है, लेकिन कंपनी की ग्रोथ को देखतेहुए निवेशकों की नजर इस पर टिकी हुई है।
कंपनी की वित्तीय स्थिति
श्याम धानी इंडस्ट्रीज के सीईओ रामवतार अग्रवाल का कहना है कि अगर कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन की बात करेंतो श्याम धानी इंडस्ट्रीज नेलगातार बेहतर नतीजेदिखाए हैं। वित्त वर्ष 2025 मेंकंपनी का रेवेन्यू₹124.75 करोड़ रहा, जो 2024 में₹107.64 करोड़ था। यानी सालाना आधार पर अच्छी बढ़त देखनेको मिली है। वहीं, मुनाफा ₹6.30 करोड़ सेबढ़कर ₹8.04 करोड़ हो गया है। आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी के रेवेन्यूमेंकरीब 16% और PAT में 28% की बढ़ोतरी हुई है। यही वजह हैकि बाजार विशेषज्ञ इस IPO को लॉन्ग टर्मनिवेश के नजरिए सेदेखनेकी सलाह दे रहे हैं।
कंपनी का कारोबार
कम्पनी के मार्केटिंग हैड विट्ठल अग्रवाल का कहना है कि कम्पनी की श्याम धानी इंडस्ट्रीज की स्थापना 1995 मेंहुई थी और यह एक ISO सर्टिफाइड कंपनी है। कंपनी प्रीमियम क्वालिटी के मसालों का निर्माण, सप्लाई और निर्यात करती है। राजस्थान के जयपुर के जातावली इलाके मेंस्थित इसकी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट मेंआधुनिक मशीनों के जरिए मसालों की सफाई, सुखाने, ग्राइंडिंग और पैकेजिंग की जाती है। कंपनी पिसेहुए मसाले, साबुत मसालेऔर ब्लेंडेड मसालेअलग-अलग पैक साइज मेंउपलब्ध कराती है। मजबूत ब्रांड, बढ़ता कारोबार और बेहतर फाइनेंशियल्स के चलतेयह IPO डिजिटल निवेशकों के बीच खासा चर्चा में है।
इश्यू के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर होलानी कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड है, जबकि रजिस्ट्रार टू द इश्यू की भूमिका बिगशेयर सर्विसेज़ प्राइवेट लिमिटेड निभा रही है। अशोक होलानी, डायरेक्टर, होलानी कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड ने कहा: “श्याम धनी इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड का यह आईपीओ ऐसे समय में आ रहा है जब कंपनी ने भारत के तेज़ी से उभरते खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में मज़बूत उपस्थिति दर्ज की है। विस्तृत उत्पाद पोर्टफोलियो और बढ़ती किराना, जड़ी-बूटी एवं सीज़निंग रेंज के साथ, कंपनी बदलती उपभोक्ता प्राथमिकताओं और भरोसेमंद घरेलू ब्रांडों की बढ़ती मांग का लाभ उठाने में सक्षम है।
यह आईपीओ कंपनी को वह पूंजी प्रदान करेगा जो परिचालन संरचना को मजबूत करने और सतत विस्तार के अगले चरण को बढ़ावा देने में आवश्यक है। कार्यशील पूंजी, ब्रांड निर्माण, विनिर्माण उन्नयन और नवीकरणीय ऊर्जा में निवेश—कंपनी के स्केल, दक्षता और दीर्घकालिक मूल्य निर्माण पर स्पष्ट फोकस को दर्शाते हैं। हमें विश्वास है कि यह पब्लिक ऑफरिंग कंपनी की बाज़ार स्थिति को और मजबूत करेगी और भारत सहित उभरते वैश्विक बाज़ारों में इसके विकास लक्ष्यों को प्रोत्साहित करेगी।”


