
अलवर. आप सभी को जानकर हर्ष होगा कि अलवर की पावन धरा पर श्री श्याम मोरछड़ी मित्र मंडल अपनाघर शालीमार के तत्वाधान में एवं आप सभी श्याम प्रेमियो के सहयोग से अलवर की सबसे बड़ी सोसायटी अपनाघर शालीमार स्थित श्री राम मंदिर के पास खाटू की तर्ज पर भव्य श्री श्याम तोरण द्वार का निर्माण होने जा रहा है I वही मंडल के अध्यक्ष भानु प्रकाश सेन , अपना घर शालीमार के डायरेक्टर अशोक सैनी ने बताया कि भव्य तोरण द्वार का नीवं मुहूर्त दिनांक 06 दिसम्बर 2025 वार शनिवार को श्री राम स्वरूप जी महाराज निज पुजारी मुंडरू धाम के पावन सान्निध्य में प्रात काल 9:30 बजे से होने जा रहा है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खाटू नरेश बाबा श्याम होगे, वही विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री माननीय श्री भूपेंद्र यादव जी, वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री संजय शर्मा जी , पूर्व विधायक अलवर शहर श्री बनवारी लाल सिंघल जी, अपना घर शालीमार के डायेरक्टर श्री अशोक सैनी जी, जीतू माली जी (अध्यक्ष एवं संस्थापक अखिल भारतीय स्वास्थ्य सेवा दल) के कर कमलो द्वारा किया जाएगा I उपरांत विशाल अन्नकूट भंडारा आयोजित किया जायेगा I वही दिनांक 19 दिसम्बर 2025 को 551 निशान के साथ भव्य निशान यात्रा एवं चांदी के रथ पर विराजमान बाबा श्याम की रथ यात्रा दोपहर 2 बजे प्राचीन श्याम मंदिर महल चौक से रवाना होकर विभिन्न मार्गो से होती हुई 30 बीघा श्री राम श्याम मंदिर अपनाघर शालीमार पहुचेगीI एवं दिनांक 20 दिसम्बर 2025 वार शनिवार को शाम 6:15 बजे से भव्य श्री श्याम संकीर्तन 30 बीघा श्री राम मंदिर गेट न. 12 अपनाघर शालीमार में आयोजित होने जा रहा है I
श्री श्याम संकीर्तन में कोलकाता से भजन सम्राट श्री जय शंकर चौधरी , दिल्ली से सोनी सिस्टर्स, राधिका ठाकु , अलवर से भाई महेंद्र अमन, कमल कान्हा सुखवानी, दिल्ली की धवनी म्यूजिकल ग्रुप बाबा को मीठे मीठे भजनों से रिझायेगे , वही कार्यक्रम का मंच संचालक राजकुमार दादवानी द्वारा किया जायेगा , श्री श्याम संकीर्तन में 56 भोग की झाकी सजाई जाएगी , दरबार सेवा श्री श्याम सांवरा मित्र मंडल रजि. अलवर द्वारा की जाएगी I


