बदल गया राजस्थान के राजभवन का नाम, अब तक 9 राज्यों में हो चुका है बदलाव

Raj bhavan Rename: अब तक उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, केरल और तमिलनाडु जैसे राज्यों में भी राजभवन का नाम बदला गया है.

राजस्थान में राजभवन अब नए नाम से जाना जाएगा. इस संबंध में राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने अधिसूचना जारी की. नई अधिसूचना के मुताबिक, राजभवन का नाम अब ‘लोकभवन’ होगा. राजस्थान 9वां राज्य है, जहां यह अधिसूचना जारी हुई है. एक दिसम्बर 2025 से यह अधिसूचना प्रभावी रहेगी. राज्यपाल ने बताया कि ‘लोकभवन’ केवल नामकरण नहीं, बल्कि लोगों की भावनाओं और लोक आकांक्षाओं का प्रतीक है. औपनिवेशिक मानसिकता से लोकतांत्रिक भारतीय संस्कृति की ओर आगे बढ़ने की दिशा में ‘लोकभवन’ नामकरण बहुत बड़ी पहल है.

इस वजह से की पहल
उन्होंने कहा, “भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतान्त्रिक राष्ट्र है. हमारे देश के संविधान की उद्देशिका ही ‘हम भारत के लोग’ से प्रारंभ होती है. लोकतंत्र में लोक ही प्रमुख है, इसलिए राज्यपाल का कार्यस्थल अब ‘लोकभवन’ नाम से जाना जाएगा.” राज्यपाल ने कहा कि ‘राज’ शब्द ब्रिटिश शासन के अवशेषों की याद दिलाता है. इसी वजह से केन्द्र सरकार की पहल पर यह बड़ा बदलाव किया गया है.

बंगाल-त्रिपुरा समेत कई राज्यों में बदला गया नाम
देश के कई राज्यों में राजभवन के नामकरण से संबंधित अधिसूचना जारी हो चुकी है. अब तक उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, केरल और तमिलनाडु जैसे राज्यों में राजभवन का नाम बदलकर लोकभवन रखा गया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार राजभवनों के नामकरण में बदलाव किया गया है.

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

आसाराम की जमानत के खिलाफ सुप्रीम Court पहुंची रेप पीड़िता, रद्द करने की मांग

आसाराम को राजस्‍थान हाईकोर्ट ने स्‍वास्‍थ्‍य कारणों और उम्र...