
जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब, जयपुर ने अपनी गौरवशाली परंपराओं को बनाए रखने और इसे नई ऊंचाइयों तक ले जाने के संकल्प के साथ 12, 13 और 14 दिसंबर 2025 को तीन दिवसीय साहित्यिक एवं पत्रकारिता उत्सव “पिंकसिटी लिटरेचर एंड ड्रामा फेस्टिवल” आयोजित करने की घोषणा की है। इस आयोजन में वरिष्ठ सदस्य अशोक राही और पुरुषोत्तम सैनी की पहल को महत्वपूर्ण योगदान माना गया है।
यह उत्सव विभिन्न साहित्यिक और सांस्कृतिक संस्थाओं के सहयोग से संपन्न होगा। कार्यक्रम का उद्देश्य पत्रकारिता, साहित्य, नाटक, राजनीति और सामाजिक विषयों पर खुलकर विचार विमर्श करना है। आयोजन का विशेष महत्व इस बात में है कि यह पुरानी और नई पीढ़ी के पत्रकारों और रचनाकारों के बीच एक सेतु का काम करेगा, जिससे विचारों का आदान-प्रदान होगा और नई पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी। प्रेस क्लब ने सभी से अनुरोध किया है कि वे 12 से 14 दिसंबर 2025 तक इन तीन दिनों के लिए अपने कार्यक्रमों को सुरक्षित रखें। साथ ही, युवा छात्रों को भी इस उत्सव में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाए, ताकि उन्हें ज्ञानवर्धन और प्रेरणा का अनमोल अवसर प्राप्त हो।
इस पहल का उद्देश्य है कि पिंकसिटी लिटरेचर एंड ड्रामा फेस्टिवल भविष्य में एक स्थायी महोत्सव के रूप में स्थापित हो और हर वर्ष प्रेस क्लब में आयोजित होकर जयपुर की सांस्कृतिक और बौद्धिक विरासत को समृद्ध करे।


