ब्रिज टाउन में राष्ट्रमंडल संसदीय संघ के 68 वें सम्मेलन का शुभारंभ: राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी सहित भारत के विभिन्न विधान सभाओं के अध्यक्ष हुए शामिल

लोकतंत्र के सुदृढ़ीकरण पर वैश्विक संवाद- देवनानी

जयपुर। बारबाडोस की राजधानी ब्रिजटाउन में राष्ट्रमंडल संसदीय संघ के 68 वें सम्मेलन का शुभारंभ हुआ। सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में विश्वभर के विभिन्न देशों और राज्यों के स्पीकर मौजूद थे। सम्मेलन में लोक सभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला, राज्य सभा के सभापति श्री हरिवंश और राजस्थान विधान सभा के अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी सहित भारत के विभिन्न राज्यों के विधान मंडलों के अध्यक्ष शामिल थे।

कॉमनवेल्थ एक वैश्विक साझेदार विषय पर आयोजित सम्मेलन में संवाद, सहयोग और साझा लोकतांत्रिक मूल्यों के माध्यम से समावेशी और सतत विकास की दिशा में निरंतर प्रगति पर चर्चा हो रही है।

सम्मेलन प्रेरणादायक- राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि बारबाडोस में आयोजित 68वें कॉमनवेल्थ संसदीय सम्मेलन में विश्वभर के स्पीकर्स और नेताओं के साथ शामिल होना वास्तव में प्रेरणादायक अनुभव है।लोकतांत्रिक मूल्यों के माध्यम से अधिक न्यायसंगत और समावेशी विश्व का निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो सकेगा। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल की सक्रिय उपस्थिति से भारत की संसदीय परंपरा और लोकतांत्रिक प्रतिबद्धता को वैश्विक मंच पर बल मिलेगा।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Jio ने देश का पहला ‘सेफ्टी फर्स्ट’ फोन किया लॉन्च, कीमत सिर्फ ₹799; चेक करें शानदार फीचर्स

JioBharat Safety-First फोन में लोकेशन ट्रैकिंग, कॉल कंट्रोल, बैटरी...