सुमंगल दीपावली मेला – 2025 का शुभारंभ

जयपुर। राजीविका के सौजन्य से सुमंगल दीपावली मेला – 2025 का शुभारंभ बुधवार को ग्रामीण विकास मंत्री डॉ किरोड़ी लाल द्वारा इंदिरा गांधी पंचायती राज सस्थान में किया गया। यह मेला 01 अक्टूबर से 12 अक्टूबर 2025 तक इंदिरा गांधी पंचायती राज ग्रामीण विकास संस्थान परिसर जवाहर लाल नेहरू मार्ग जयपुर में प्रातः 10 बजे से रात्रि 9 बजे तक आयोजित किया जाएगा। मेले में 65 हैंडीक्राफ्ट स्टॉल्स एवं 10 स्टॉल्स से सजा भव्य फूड कोर्ट आकर्षण का केंद्र हैं। यहाँ आगंतुकों को राजस्थान के विविध जिलों से आए हस्तनिर्मित उत्पाद और प्रामाणिक राजस्थानी व्यंजनों का आनंद लेने का अवसर मिलेगा।

मंत्री ने कहा कि यह आयोजन केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि ग्रामीण जीवन, कला, संस्कृति और महिला सशक्तिकरण का एक सशक्त मंच है। उन्होंने कहा कि राजस्थान अपनी समृद्ध परंपरा, रंगों और हस्तशिल्प के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध है। जयपुर की ब्लू पॉटरी, सांगानेरी व बगरू प्रिंट, कोटा डोरिया साड़ी, सवाई माधोपुर की लाख की चूड़ियाँ, राजसमंद की मीनाकारी एवं मोलेला पॉटरी, बीकानेर के आचार-नमकीन, अलवर का टेराकोटा, भरतपुर के जूट उत्पाद, नागौर की कैर-सांगरी व कसूरी मेथी, बांसवाड़ा के तीर-कमान, श्रीगंगानगर के सॉफ्ट टॉयज, दौसा एवं जालोर की राजस्थानी जूतियाँ विशेष आकर्षण का केंद्र हैं।
मेले में राजस्थानी भोजन की भी विशेष व्यवस्था की गई है, जिसमें दाल-बाटी-चूरमा, गट्टे की सब्जी, केर-सांगरी, बाजरे व ज्वार की रोटियाँ, कढ़ी-पकोड़ी, घेवर, मालपुआ, फेणी और रबड़ी जैसे स्वादिष्ट व्यंजन उपलब्ध रहेंगे।

डॉ. किरोड़ी लाल ने कहा कि यह मेला स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के हुनर और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है। राजीविका ने प्रशिक्षण, वित्तीय सहयोग और विपणन अवसर प्रदान कर ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाया है। आज ये महिलाएँ न केवल अपने परिवारों का संबल हैं बल्कि गाँव की अर्थव्यवस्था को भी मजबूत बना रही हैं।

उन्होंने आमजन से अपील की कि वे इस मेले में अधिक से अधिक खरीदारी करें। प्रत्येक खरीदा गया उत्पाद केवल एक वस्तु नहीं, बल्कि हमारी ग्रामीण बहनों की मेहनत और सपनों का प्रतीक है।
अंत में मंत्री महोदय ने कहा कि यह दीपावली मेला कला, संस्कृति और महिला सशक्तिकरण का उत्सव है, जो ग्रामीण महिलाओं के जीवन में नई रोशनी लेकर आएगा। मेले के शुभारंभ कार्यक्रम में विभाग की राज्य मिशन निदेशक श्रीमती नेहा गिरि एवं परियोजना निदेशक (प्रशासन) श्रीमती प्रीति सिंह उपस्थिति रहे।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Jagruk Janta Hindi News Paper 12 November 2025

Jagruk Janta 12 November 2025Download

National हाइवे पर एयरफोर्स के जगुआर और सुखोई-30 ने भरी उड़ान

ये तीसरी बार है, जब इस हाईवे पर एयरफोर्स...