
गोमाता सेवक समिति परिवार एवं सभी गौसेवकों गौभक्तों ने आश्विन मास पितृपक्ष अमावस्या एवं नवरात्रि महापर्व पर 52 वां गोसेवा कार्यक्रम श्री वीर तेजाजी गोधाम (गौशाला) नेवटा महापुरा जयपुर में आयोजित किया गया शुरुआत में गोपूत्र ज्योतिर्विद पंडित मानस संजय मिश्र ने सूर्य देव की साक्षी में भगवान् श्री गणेश, विष्णु राधाकृष्ण पूजन, त्रिगुणात्मक शक्ति कन्या पूजन, वेदलक्षणा गौमाता पूजन, सर्वपितृ तर्पण, पूजन, गोमाता पूजन के साथ सामुहिक हनुमान चालीसा का पाठ एवं दिव्य गोमाता कृपा आरती के बाद श्री गौशाला के नियमित गौसेवकों नये जुड़े गौसेवकों को दुपट्टा दक्षिणा प्रदान कर अभिनंदन सम्मान किया गया इसके बाद सभी गौसेवकों ने मिलकर गोमाता की पूजा एवं सेवा करके गुड़ केले व हरे चारे का भोग लगाकर गोशाला में वृक्षारोपण कर पेड़ों पर पंछियों के लिए पानी के परिंडे व दाना पात्र लगायें, कीड़ी नगरा, एवं अन्य सेवाएं प्रदान करने के साथ गोशाला में सभी भक्तों ने अपार हर्षोल्लास पूर्वक संकीर्तन किया.
साथ ही, इस अवसर पर गोपूत्र ज्योतिर्विद पंडित मानस संजय मिश्र एवं कमल प्रजापत ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी गौसेवकों एवं श्रद्धालुओं को गौमाता को राष्ट्रमाता देश को हिन्दू राष्ट्र एवं सनातन धर्म बोर्ड घोषित करवाने का अखण्ड संकल्प दिलाकर शासन प्रशासन सरकार से गौरक्षा गोचर ओरण भूमि बचाने की मांग की। साथ ही गोपुत्र ज्योतिर्विद पंडित मानस संजय मिश्र: ने कन्या बचाओ कन्या पढ़ाओ अभियान का अखण्ड संकल्प दिलाकर कन्या पूजन किया इस अवसर पर गौमाता सेवक समिति परिवार की तरफ से श्री वीर तेजाजी गोधाम में 22 मण सुखा चारा, 501 पुली हरा चारा, गुड़ के कार्टून, चार तगारी दो फावड़े, 5 पेड़ वृक्षारोपण, पंछीयो के लिए 11 दाना पात्र एवं परिण्डे, कीड़ी नगरा एवं श्री वीर तेजाजी गोधाम के विकास के लिए 11 हजार रूपए का चैक नेवटा सरपंच पवन भारद्वाज को प्रदान किया। समापन पर सामुहिक प्रसादी ग्रहण कर उपस्थित सभी गौसेवकों एवं श्रद्धालुओं का आभार प्रकट किया!
इस अवसर पर भंवर, रामचंद्र, विनोद, प्रजापत, मनीष गुप्ता, जगदीश मोदी, मनीष, मोहन, सतेन्द्र कुमार एवं समस्त गणमान्य नेवटा महापुरा निवासी आमजन उपस्थित थे साधुवाद जय गोमाता जय गोपाल!