Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान के बीच रविवार को फिर मुक़ाबला, India से हार के बावजूद फाइनल में ऐसे पहुंच जाएगा पाक

सुपर 4 में जो भी टीम 3 में से 3 मैच जीतती है तो उसका फाइनल खेलना तय है। लेकिन 2 मैच जीतने वाली टीम भी फाइनल की दावेदारी में रहेगी और यहां नेट रन रेट (NRR) अहम रोल प्ले करेगा। भारत और पाकिस्तान ने ग्रुप ए से सुपर 4 में जगह बना ली है। लेकिन ग्रुप बी से श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच पेंच फंसा हुआ है।

India vs Pakistan, Asia Cup 2025, Super 4: एशिया कप 2025 के 10वें मुक़ाबले में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को 41 रनों हराकर पाकिस्तान ने सुपर 4 में जगह बना ली है। अब 21 सितंबर को पाकिस्तान का मुक़ाबला फिर से भारत से होगा। यह दोनों टीमों का पहला सुपर 4 मुक़ाबला होगा। ऐसे में दोनों टीम जीत के साथ इस राउंड की शुरुआत करना चाहेंगी।

सुपर 4 में सभी चार टीमों को तीन – तीन मुक़ाबले मिलेंगे। इनमें से जिन दो टीमों के सबसे ज्यादा अंक होंगे, वह फ़ाइनल में जगह बना लेगी। इसलिए सुपर 4 राउंड का हर एक मुक़ाबला बेहद अहम होगा। ऐसे में अगर पाकिस्तान पहले मुक़ाबले में भारत से हार जाता है तो उसके फ़ाइनल में पहुंचने की राह बेहद मुश्किल हो जाएगी। अगर इस हार के बाद भी उसे फ़ाइनल में जाना है तो अन्य तीनों मुक़ाबले जीतने होंगे।

सुपर 4 में जो भी टीम 3 में से 3 मैच जीतती है तो उसका फाइनल खेलना तय है। लेकिन 2 मैच जीतने वाली टीम भी फाइनल की दावेदारी में रहेगी और यहां नेट रन रेट (NRR) अहम रोल प्ले करेगा। भारत और पाकिस्तान ने ग्रुप ए से सुपर 4 में जगह बना ली है। लेकिन ग्रुप बी से श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच पेंच फंसा हुआ है।

सुपर-फोर का शेड्यूल
20 सितंबर (शनिवार), दुबई: B1 बनाम B2, रात 8:00 बजे
21 सितंबर (रविवार), दुबई: भारत बनाम पाकिस्तान (A1 बनाम A2), रात 8:00 बजे
23 सितंबर (मंगलवार), अबू धाबी: पाकिस्तान (A2) बनाम B1, रात 8:00 बजे
24 सितंबर (बुधवार), दुबई: भारत (A1) बनाम B2, रात 8:00 बजे
25 सितंबर (गुरुवार), दुबई: पाकिस्तान (A2) बनाम B2, रात 8:00 बजे
26 सितंबर (शुक्रवार), दुबई: भारत (A1) बनाम B1, रात 8:00 बजे
फाइनल मुकाबला: 28 सितंबर (रविवार), दुबई: सुपर-फोर की टॉप दो टीमें, रात 8:00 बजे

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Air India Express ने बेंगलुरु और बैंकॉक के बीच शुरू की नई डायरेक्ट फ्लाइट्स, जान लें किराया और टाइमिंग

एयर इंडिया एक्सप्रेस की इस डायरेक्ट फ्लाइट सर्विस की...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर हिंदू युवा वाहिनी का पर्यावरण प्रेम: 100 से अधिक पेड़ लगाए गए

जयपुर। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन...

केक काटकर BJP कार्यकर्ताओं ने मनाया पीएम मोदी का Birthday, सेवा पखवाड़ा से की शुरूआत

माउण्ट आबू. भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल आबू पर्वत...